श्रमश्री सेवा संस्थान द्वारा श्रीमद्भागवत हरि कथा की कलश यात्रा आज

भोपाल

श्रमश्री सेवा संस्थान द्वारा भेल के रामलीला मैदान पर श्रीमद्भागवत हरि कथा का आयेाजन किया जा रहा है। प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी कथा 25 दिसंबर से प्रारंभ होगी। आयोजक रामबाबू शर्मा ने बताया कि श्रीमद्भागवत हरिकथा अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पं मनोज अवस्थी द्वारा सुनायी जायेगी। बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी। कलश यात्रा सुबह 11 बजे हनुमान मंदिर बरखेड़ा पठानी से प्रारंभ होकर कथा स्थल रामलीला मैदान बरखेड़ा तक जायेगी। कलश यात्रा में घोड़े, उंट रथ डीजे के साथ सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। रामबाबू शर्मा ने बताया कि कथा का समय दोपहर दो बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। मुख्य यजमान सुशीला अवधेश पटेल होंगी। श्रमश्री संस्था ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक कलश यात्रा व श्रीमद्भागवत कथा में शामिल होने की अपील की है।

About bheldn

Check Also

धनवंतरी पार्क में केशरवानी वैश्य समाज का मिलन समारोह 25 को

भेल भोपाल। केशरवानी वैश्य समाज का मिलन समारोह धनवंतरी पार्क हबीबगंज में 25 दिसंबर बुधवार …