भरतपुर
राजस्थान में गृह राज्य मंत्री के जिले डीग में एक कक्षा 10 की नाबालिग छात्रा का बदमाशों ने उस समय तमंचे की नौक पर अपहरण कर लिया जब वह स्कूल से पेपर देकर निकली ही थी। जब छात्रा वहां मौजूद लोगों ने बचाने की कोशिश की तो अपहरणकर्ताओं ने हवाई फायरिंग करना शुरू कर दिया। नाबालिग के पिता ने पहाड़ी थाने में शिकायत दी है। नाबालिग के पिता का कहना है की उनकी नाबालिग बेटी की शादी हो चुकी थी। छात्रा अपने पिता के पास ही रहकर पढ़ाई कर रही थी। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।
https://x.com/GovindDotasra/status/1871446204506382837?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1871446204506382837%7Ctwgr%5Ed775c74b85671289bb24c07e843384a68848ac66%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fstate%2Frajasthan%2Fbharatpur%2Frajasthan-10th-class-student-kidnapping-case-in-deeg-bharatpur-know-latest-update%2Farticleshow%2F116624710.cms
स्कूली छात्रा की एक साल पहले हुई थी शादी
नाबालिग के पिता ने पहाड़ी थाने में शिकायत देते हुए बताया उसने 1 साल पहले अपनी 14 साल की बेटी की शादी गोपालगढ़ इलाके के रहने वाले युवक से करवाई थी। शादी के बाद जैसे ही वह अपनी ससुराल गई तो उसके ससुराल वाले नाबालिग से दहेज की मांग करने लगे। जिसके बाद नाबालिग का पिता अपनी बेटी को अपने घर पहाड़ी ले आया।
ससुराल वालों ने बंदूक की नोक पर किया अपहरण
ससुराल से वापस आने के बाद छात्रा अपने पिता के साथ रह रही थी और पिता उसे पढ़ा रहे थे। अभी नाबालिग 10वीं क्लास में पढ़ रही थी। नाबालिग अर्धवार्षिक पेपर देने के लिए स्कूल गई थी। पेपर देने के बाद जैसे ही वह स्कूल के गेट से बाहर आई तो उसके ससुराल वालों ने उसकी कनपटी पर देसी कट्टा लगा दिया। जब नाबालिग ने शोर मचाया तो आसपास के लोग नाबालिग को बचाने के लिए पहुंचे। तब अपहरणकर्ताओं ने हवाई फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिसके बाद अपहरणकर्ता नाबालिग को कार में डालकर ले गए।