भेल से रिटायर्ड कर्मचारियों का किया स्वागत, 7 कर्मचारी हुए रिटायर

भेल भोपाल।

भेल भोपाल इकाई से मंगलवार को 7 कर्मचारी रिटायर हुए। इस मौके पर भेल असिस्टेंट इंजीनियर्स एवं अधिकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश मालवीय के नेतत्व में रिटायर हुए कर्मचारियों के स्वस्थ्य, दिर्धायु जीवन की शुभकामनाएं देते हुए स्वागत किया गया। रिटायर होने वाले कर्मचारियों में अपर महाप्रबंधक एके गुप्ता, आरपी तिवारी, गोपाल लाल, बीके यादव, जगदीश प्रसाद, राजन राव आदि शामिल हैं। विदाई आयोजन के मौके पर आरके खरे, रामेश्वर मंडलोई, जेआर पालिवाल, हरिश्चंद्र मानकर आदि मौजूद थे।

About bheldn

Check Also

धनवंतरी पार्क में केशरवानी वैश्य समाज का मिलन समारोह 25 को

भेल भोपाल। केशरवानी वैश्य समाज का मिलन समारोह धनवंतरी पार्क हबीबगंज में 25 दिसंबर बुधवार …