बांदा,
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के मुरवल गांव में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. 20 वर्षीय युवती का शव 18 दिसंबर को गडरा नाले के पास पुल के नीचे संदिग्ध हालत में मिला था. शव पर चोट के निशान थे और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई. मामले में पुलिस ने मौसेरे भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और बाकी दो आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र के मुरवल गांव का है. 18 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली कि यहां एक शव पड़ा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो शव पर चोट के निशान थे. पास से एक मोबाइल बरामद हुआ. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया, तो पुष्टि हुई कि युवती की गला घोंटकर हत्या की गई है. इससे पुलिस के होश उड़ गए और उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी.
युवती का शादीशुदा युवक से था प्रेम संबंध
वहीं, पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की, तो उन्हें गोलमोल जवाब मिला. इसके बाद पुलिस ने बारीकी से जांच की, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पुलिस के मुताबिक, युवती का शादीशुदा युवक से प्रेम संबंध था. परिजनों ने विरोध किया तो युवती नहीं मानी. इसके बाद आरोपियों ने योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया. युवती की हत्या उसके सगे भाई ने अपने मौसेरे भाई और मामा के साथ मिलकर की है. और मामले को छिपाने के लिए शव को पुल के नीचे नाले में फेंक दिया.
मौसेरा भाई शिव प्रताप गिरफ्तार
पुलिस ने मृतक युवती के मौसेरे भाई शिव प्रताप को गिरफ्तार कर लिया है, जो कौशांबी जिले का रहने वाला है और युवती के सगे भाई उदयभान और मामा भुजबल फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
मामल में SP ने कही ये बात
एएसपी शिवराज ने बताया, बबेरू थाना क्षेत्र में नाले से 20 वर्षीय युवती का शव बरामद हुआ था. परिजनों द्वारा तहरीर दी गई थी, जिसमें मुकदमा दर्ज किया गया था. इसी क्रम में बबेरू कोतवाली पुलिस ने एक अभियुक्त शिव प्रताप उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला कि युवती बबेरू में रहकर पढ़ाई करती थी. इसी दौरान वह तीन बच्चों के पिता के संपर्क में आई, जिसका परिजनों द्वारा विरोध किया जा रहा था. युवती नहीं मानी, जिस पर युवती के भाई ने मौसेरे भाई और मामा के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. इसमें दो अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. मामले की जांच कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है