एयरपोर्ट पर लैंड करते ही विमान के पहिये में फंसा मिला शव, पायलट और यात्रियों के उड़े होश

नई दिल्ली,

क्रिसमस के मौके पर हवाई के काहुलुई एयरपोर्ट (माउई) पर एक यूनाइटेड एयरलाइंस के विमान के पहिए में फंसा शव मिला है. इस शव की पहचान नहीं हो पाई. हालांकि, एयरपोर्ट प्रबंधन और सुरक्षा अधिकारी सकते में हैं कि आखिर यहां कैसे कोई पहुंचा होगा और उसकी मौत हुई. एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद शव बरामद हुआ.

यूनाइटेड एयरलाइंस ने पुष्टि की कि यह शव एक अज्ञात व्यक्ति का था, जिसे बोइंग 787-10 विमान के मुख्य लैंडिंग गियर के पहिए के पास पाया गया. यह घटना तब सामने आई जब विमान ने माउई के काहुलुई एयरपोर्ट पर लैंड किया.

शिकागो से माउई पहुंचा था विमान
यह फ्लाइट 202, मंगलवार सुबह शिकागो के ओ’हारे एयरपोर्ट से रवाना हुई थी और दोपहर में माउई के काहुलुई एयरपोर्ट पर लैंड हुई. यूनाइटेड एयरलाइंस और हवाई परिवहन विभाग ने इस मामले पर कुछ भी टिप्पणी करने से इनकार किया है.

विमान के पहिये के पास कैसे पहुंचा शख्स
हफ पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक माउई पुलिस विभाग ने स्थानीय समाचार चैनल हवाई न्यूज नाउ को दिए बयान में कहा है कि इस घटना की जांच जारी है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह व्यक्ति पहिए के पास कैसे पहुंचा और वहां कब से मौजूद था.

विमान की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल
एयरलाइंस के अनुसार, पहिए वाला यह हिस्सा केवल विमान के बाहर से ही पहुंचने योग्य है. पुलिस ने बताया कि वर्तमान में इस घटना के बारे में कोई अतिरिक्त जानकारी उपलब्ध नहीं है. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने विमानन सुरक्षा से जुड़े सवाल खड़े कर दिए हैं.

About bheldn

Check Also

मनमोहन सिंह… वो वित्त मंत्री जिनके आर्थिक सुधारों का लोहा पूरी दुनिया ने माना

नई दिल्ली, देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार 26 दिसंबर को निधन हो …