INDIA ब्लॉक से कांग्रेस को बाहर करने के लिए दूसरे दलों से बात करेगी AAP, दिल्ली चुनाव से पहले तनातनी

नई दिल्ली,

दिल्ली चुनाव से पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच तनातनी बढ़ गई है. सूत्रों के मुताबिक अब आम आदमी पार्टी (AAP) INDIA ब्लॉक से कांग्रेस को बाहर करना चाहती है. इसके लिए वह दूसरे दलों से बात करेगी. इस मुद्दे को लेकर दोपहर 1 बजे दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता संजय सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

आम आदमी पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस को लेकर AAP नेताओं में भारी नाराजगी है. इसलिए अब AAP इंडिया अलायंस से कांग्रेस को बाहर करने के लिए दूसरी पार्टियों से बातचीत करेगी. AAP का आरोप है कि कांग्रेस, बीजेपी के साथ मिलकर काम कर रही है.

AAP नेताओं में कांग्रेस के खिलाफ नाराजगी
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के नेताओं की तरफ से लगातार हो रही बयानबाजी को लेकर AAP नेता नाराज हैं. एक दिन पहले ही दिल्ली यूथ कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. इसे लेकर भी AAP नेताओं में भारी नाराजगी है.

AAP पर गुमराह करने का लगाया आरोप
दरअसल, दिल्ली यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने 25 दिसंबर की शाम पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शिकायत की थी. लाकड़ा ने आरोप लगाया था कि AAP ने अपनी योजनाओं के जरिए जनता को गुमराह किया है और उनके साथ धोखा किया है.

केजरीवाल के खिलाफ की है एक्शन की मांग
यूथ कांग्रेस ने शिकायत तब दर्ज कराई है, जब दिल्ली सरकार के ही कुछ विभागों ने AAP की योजनाओं की प्रमाणिकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इन योजनाओं को भ्रामक बताते हुए जनता को चेतावनी दी गई है कि वे इनसे सावधान रहें. कांग्रेस ने इस मुद्दे को लपक लिया है और केजरीवाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

About bheldn

Check Also

वित्त मंत्री मनमोहन सिंह जब इस्तीफा देने पर हो गए थे उतारू, दिल पर लग गई थी वाजपेयी की ये बात

नई दिल्ली देश के पूर्व प्रधामंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन …