‘एक लाठी भी मारा और ये सरकार चली जाएगी’, प्रशांत किशोर के दावे से BPSC अभ्यर्थियों में जोश, बिहार में सियासी बवाल

पटना

बिहार की राजधानी पटना का सियासी तापमान गर्म है। बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठी चार्ज को लेकर सियासत तेज हो गई है। बिहार सरकार इस मामले पर बैकफुट पर आ गई है। बिहार सरकार अपना बचाव नहीं कर पा रही है। जिस तरह से अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया गया है, उसका वीडियो देखकर सभी राजनीतिक दल उसे एक्स पर पोस्ट कर रहे हैं। साथ ही नीतीश सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं। इसी क्रम में आज एक्स पर राहुल गांधी ने नीतीश सरकार पर हमला बोला। लालू यादव पहले ही अपना बयान दे चुके हैं।

प्रशांत किशोर का समर्थन
इसी कड़ी में धरना स्थल पर पहुंचे जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बड़ी बात कही। प्रशांत किशोर ने अभ्यर्थियों से यहां तक कह दिया कि यदि उनके साथ चलते वक्त किसी भी छात्र पर एक भी लाठी गिरी, तो ये सरकार गिर जाएगी। धरना स्थल पर पीके के साथ कई संस्थानों के टीचर और राजनेता पहुंचे। जन सुराज ने छात्रों की मांग का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि जिस साथी ने लड़ाई लड़ते हुए अपनी जान दी है, उसे सरकार दस लाख का मुआवजा तुरंत दे।

सरकार गिर जाएगी- पीके
पीके ने कहा कि ये लड़ाई गरीब बच्चे लड़ रहे हैं। पीके ने अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा कि तीन दिनों का अल्टीमेटम सरकार को दीजिए। यदि ये आपकी बात नहीं सुनते हैं, तो छात्र आंदोलन के साथ प्रशांत किशोर सबसे आगे चलेगा। उसके बाद पीके की बात को अभ्यर्थियों ने नहीं माना। उसके बाद पीके ने कहा कि आप लोगों के साथ हम कल चलने को तैयार हैं। आप लोग मेरे साथ आराम से चलिए कोई लाठी नहीं मारेगा। यदि लाठी मारेगा, तो ये सरकार जाएगी।

राहुल गांधी ने क्या कहा?
उससे पहले एक्स पर नीतीश सरकार पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने लिखा कि मैंने संसद में कहा था कि जिस तरह एकलव्य का अंगूठा कटवाया गया था उसी तरह पेपर लीक करवाकर युवाओं का अंगूठा काटा जाता है। इसका ताजा उदाहरण बिहार है। BPSC अभ्यर्थी पेपर लीक के ख़िलाफ़ आवाज़ उठा रहे हैं और एग्जाम को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन NDA की सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए उल्टा छात्रों पर ही लाठी चार्ज करवा रही है। उन्होंने ये भी कहा कि यह बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम उनके साथ हैं और उन्हें न्याय दिलाने के लिए लड़ेंगे।

About bheldn

Check Also

हरियाणा के यमुनानगर में दो लोगों की गोली मारकर हत्या, 4 हमलावरों ने दौड़ाकर ताबड़तोड़ की फायरिंग

चंडीगढ़ हरियाणा के यमुनानगर से सनसनीखेज खबर सामने आई है, यहां गांव लखा सिंह खेड़ी …