19 साल के लड़के से टक्कर पर कोहली को ICC ने दी सजा, स‍िर्फ 5 घंटे के अंदर एक्शन

नई दिल्ली,

विराट कोहली पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) ने तगड़ा एक्शन लिया है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में सैम कोंस्टास को कंधा मारने के लिए उन पर मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया है और एक डिमेरिट अंक दिया गया है. यह वाकया बॉक्स‍िंग डे टेस्ट के पहले दिन (26 द‍िसंबर) को हुआ.

कोहली निलंबन से बच गए
यानी इस फैसले के चलते विराट कोहली निलंबन से बच गए. कोहली पर आईसीसी ने करीब पांच घंटों में ही एक्शन लिया है, जो काफी अचंभित करने वाला रहा. कोहली को ICC की आचार संहिता (CoC) के आर्टिकल 2.12 का दोषी पाया गया है. इसके तहत क्रिकेट में किसी भी तरह का अनुचित शारीरिक संपर्क निषेध है. यदि खिलाड़ी जानबूझकर/लापरवाही से किसी अन्य खिलाड़ी या अंपायर से टकराते हैं या दौड़ते हैं या उन्हें कंधा मारते हैं, तो उनपर फाइन या निलंबित किया जा सकता है.

यह पूरा वाकया ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10वें और 11वें ओवर के बीच के ब्रेक के दौरान हुआ. तब सैम कोंस्टास को कोहली ने उस समय कंधा मारा, जब वह भारतीय खिलाड़ी के पास से गुजर रहे थे. कोंस्टास को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने कोहली से कुछ कहा. अंपायर और उस्मान ख्वाज ने किसी तरह मामला शांत कराया.

विराट कोहली को 2019 के बाद से पहली बार कोई डिमेरिट अंक मिला है. डिमेरिट अंक खिलाड़ी के रिकॉर्ड में दो सालों तक रहते हैं. अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे 19 साल के कोंस्टास ने बल्ले से प्रभावित किया था. कोस्टास ने पहली पारी में 65 गेंदों पर 60 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और दो छक्के शामिल रहे.

MCG टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.

MCG टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (व‍िकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा
22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत)
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (ड्रॉ)
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न (जारी)
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी

About bheldn

Check Also

विराट और रोहित नहीं, मैं खुद अपनी क्रिकेट का MVP हूं, संन्यास के बाद अश्विन ने दिल की बात कह दी

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के धाकड़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अचानक रिटायरमेंट …