मेलबर्न,
भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां दोनों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. यह टेस्ट सीरीज बराबरी पर है. अब टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जा रहा है. मुकाबले के पहले दिन (26 दिसंबर) स्टम्प के समय तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 311 रन बना लिए.
सिराज ने जमकर लुटाए रन
स्टीव स्मिथ 68 और कप्तान पैट कमिंस 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं. पहले दिन के खेल में भारत के उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया और तीन विकेट चटकाए. लेकिन बाकी के भारतीय गेंदबाज उतने प्रभावशाली नहीं रहे. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज तो काफी महंगे साबित हुए. मोहम्मद सिराज ने 15 ओवरों में 69 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. इस दौरान उनकी इकोनॉमी रेट 4.60 रही, जो टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से काफी खराब माना जाता है.
मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन मोहम्मद सिराज खेल से ज्यादा अपने एग्रेशन के चलते ज्यादा सुर्खियों में रहे. मुकाबले के पहले दिन सिराज को कई बार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों से भिड़ते देखा गया. हद तो तब हो गई, जब वो 19 साल के डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास से भी बहस करते दिखे.
मौजूदा टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है. DSP सिराज अब तक सात पारियों में 3.87 की खराब इकोनॉमी रेट से 13 विकेट लिए. देखा जाए तो सिराज ने इस सीरीज में विकेट तो चटकाए हैं, लेकिन वो 380 रन दे चुके हैं जो सभी गेंदबाजों में सर्वाधिक हैं.
एडिलेड में सिराज को मिली थी ये सजा
मोहम्मद सिराज भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट के दौरान काफी सुर्खियों में रहे थे. एडिलेड टेस्ट में सिराज ने ट्रेविस हेड को आउट करने के बाद जश्न मनाया था. ट्रेविस हेड को आउट करने के बाद सिराज ने उन्हें गुस्से में आंखें दिखाई और पवेलियन लौटने का इशारा किया. हेड ने भी पवेलियन लौटते समय सिराज से कुछ कहा. इस वाकये को लेकर ICC ने सिराज को सजा दी और मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया था. साथ ही सिराज और हेड को एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया था.
मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन फास्ट बॉलर्स आकाश दीप (1/59) और नीतीश कुमार रेड्डी (0/10) भी प्रभावित नहीं कर पाए. स्पिन गेंदबाजों की बात करें तो रवींद्र जडेजा (1/54) और वॉशिंगटन सुंदर (1/37) का प्रदर्शन भी औसत दर्जे का रहा. सुंदर को इस मुकाबले में शुभमन गिल की जगह प्लेइंग-11 में जगह मिली है.