पटना
एक कार्यक्रम के दौरान महात्मा गांधी के प्रिय भजन पर हुए हंगामे को लेकर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है। 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित ‘मैं अटल रहूंगा’ कार्यक्रम में लोक गायिका देवी ने ‘रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम… ईश्वर अल्लाह तेरो नाम’ भजन गाने पर कुछ लोगों ने विरोध जताया। इस हंगामे के बाद देवी को बीच में ही भजन रोकना पड़ा और माफी मांगनी पड़ी। लालू यादव का आरोप है कि हंगामा करने वाले भाजपा से जुड़े थे। कार्यक्रम का आयोजन भाजपा नेता अश्विनी चौबे के अटल विचार मंच ने किया था।
महात्मा गांधी के भजन को लेकर विवाद
25 दिसंबर को पटना के बापू सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई जा रही थी। ‘मैं अटल रहूंगा’ नाम के इस कार्यक्रम में लोकप्रिय गायिका देवी ने महात्मा गांधी का पसंदीदा भजन ‘रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम… ईश्वर अल्लाह तेरो नाम’ गाना शुरू किया। तभी कुछ लोगों ने इस भजन पर आपत्ति जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख देवी को भजन रोकना पड़ा। उन्होंने उपस्थित लोगों से माफी भी मांगी। इस घटना के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है।
लालू यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना
लालू यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘पटना में कल गायिका ने जब गांधी जी का भजन रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम गाया तो नीतीश कुमार के साथी भाजपाइयों ने हंगामा खड़ा कर दिया। भजन से ओछी समझ के टुच्चे लोगों की भावनाएं आहत हो गई। भजन गायिका देवी को माफी मांगनी पड़ी।’ लालू यादव ने सीधे तौर पर भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के आयोजक और वहां मौजूद ज्यादातर लोग भाजपा से जुड़े थे। इसलिए हंगामा करने वालों का भाजपा से संबंध होना साफ है। लालू ने हंगामा करने वालों की मानसिकता को ओछी बताया है।
‘मैं अटल रहूंगा’ कार्यक्रम में पहुंचीं थीं देवी
‘मैं अटल रहूंगा’ कार्यक्रम का आयोजन अटल विचार मंच ने किया था। इस मंच के प्रमुख पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अश्विनी चौबे हैं। हंगामे के वक्त कई अन्य भाजपा नेता भी वहां मौजूद थे। देवी ने हंगामा करने वालों से कहा कि भारतीय संस्कृति ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की बात करती है। अगर उन्हें इस भजन से ठेस पहुंची है तो वह माफी मांगती हैं। बाद में उन्होंने दिवंगत गायिका शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि देते हुए एक गीत गाया और कार्यक्रम छोड़ दिया।