– प्रांतीय भूमिहार ब्राह्मण सेवा समिति का वार्षिकोत्सव सह परिवार परिचय सम्मेलन
भोपाल.
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, जल बचाओ, प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने, पर्यावरण संरक्षण जैसे संकल्पों के साथ प्रांतीय भूमिहार ब्राह्मण सेवा समिति का वार्षिकोत्सव सह परिवार परिचय सम्मेलन बुधवार को तरुण पुस्कर मैरिग गार्डन रत्नागिरी में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रभात कुमार सिन्हा, अमरेश सिन्हा, शशि रंजन प्रसाद, कैप्टन व्ही पी सिंह, नीरज ठाकुर और रविशंकर शर्मा ने भगवान परशुराम और दंडी स्वामी सहजानंद सरस्वती को पुष्पांजलि अर्पित कर की। इस मौके पर भूमिहार समुदाय से ताल्लुक रखने वाली भोजपुरी गायिका शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
मीडिया प्रभारी संतोष कुंवर ने बताया कि कार्यक्रम में विगत वर्षों में सेवा समिति द्वारा किए उत्कृष्ट कार्यों का लेखा-जोखा समाज के सामने रखा गया। सेवा समिति के नवगठित महिला मंडल की घोषणा की गई। इस मौके पर अध्यक्ष अखिलेश्वर राय, मार्गदर्शक शिवशंकर सिंह, महासचिव मुकेश पाण्डेय, सचिव टिंकेश राज, ने समाज को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। आयोजन में भोपाल सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों, इंदौर, देवास, रायसेन आदि से हजारों की संख्या में समाजजन शामिल हुए।
मेधावी बच्चों, वरिष्ठों का सम्मान
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा मेधावी बच्चों को उपहार और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। समाज के अतिवरिष्ठ महिला और पुरुष अभिभावकों का शाल श्रीफल और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। खेल प्रतियोगिता के विजेता बच्चों और महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सामाज के विवाह योग्य वर-वधु और परिजनों ने अपना परिचय दिया। राज शर्मा द्वारा भजनों, गीतों की प्रस्तुति दी गई।
इस मौके पर आरबी सिंह, शैलेन्द्र सिंह, मनोज सिन्हा, पी एन शर्मा, धनंजय शर्मा, राजेश पाण्डेय, अजय कुमार सिंह, रामनरेश सिंह, सुधीर शर्मा, बीके सिंह, मुकेश कुमार सिंह, पंकज शर्मा, पिंटू शर्मा, रंजीत शर्मा, सुनिल शर्मा, रंजीत कुमार, निरंजन शर्मा, मार्गदर्शक मंडल से अमरनाथ राय, रामेश्वर पाण्डेय, रमेश राय, बीर बहादुर राय, ईश्वर सिंह, आदि मौजूद रहे। देवास से राजेश चौधरी, विनोद पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, अजय शर्मा शामिल हुए।