गाजीपुर:
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने विवादित बयान दिया है। दरअसल, एक पत्रकार ने गाजीपुर में राजभर ने ठेकेदारों से कमीशन लेने की बात पर सवाल किया। इसमें में ही मंत्री जी भड़क गए। उन्होंने कहा कि कोई ठेकेदार… अगर पैसे देने की बात कहता है तो उसे जूते से मारुंगा। इस दौरान राजभर यहीं नहीं रूके उसके भद्दी भद्दी गालियां भी दी।
मामला गाजीपुर का है। जहां मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने आपा खो दिया,और ठेकेदारों को गाली देने लगे।यूपी के कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर गाजीपुर में एक कालेज के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे।जहाँ पर वो मीडिया से रूबरू थे।
मीडिया के सवालों का जवाब देते देते मंत्री ओपी राजभर ने अपना आपा खो दिया,और सवाल से भड़के मंत्री ओपी राजभर कैमरे के सामने ही गाली देने लगे।मीडिया कर्मियों ने उनसे गाजीपुर में सड़कों के निर्माण में धांधली और सड़कों के निर्माण की जांच के लिए उनके ओर से लिखे गए पत्र के बाबत सवाल किया।
ठेकेदारों पर बुरी तरह भड़क गए राजभर
मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ओमप्रकाश राजभर अपना आपा खो बैठे और भड़क उठे। इस फौरन उन्होंने ठेकेदारों को गाली तक दे डाली।फिलहाल कैमरे के सामने मंत्री ओपी राजभर की खुलेआम गाली देने से मीडियाकर्मियों समेत मौजूद लोग हैरान रह गए। गाजीपुर की जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान में ओमप्रकाश राजभर विधायक हैं। वह भारतीय सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। योगी कैबिनेट में उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त है ।