रायपुर,
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में घरेलू अपराध बढ़ रहे हैं. पति-पत्नी के बीच विवाद की एक चौंकाने वाली घटना में, गुस्से में आकर एक महिला ने अपने पति पर कुल्हाड़ी से कई वार करके उसे मार डाला. महिला ने अपने पति की हत्या तब कर दी जब दोनों के बीच झगड़ा हो रहा था. इसी झगड़े में पति ने उससे कहा कि अगर वह उसे औलाद नहीं देगी तो वह दूसरी महिला से शादी कर लेगा. इसी बात पर महिला ने अपने पति पर जानलेवा हमला कर दिया.
घटना उत्तरी छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के ग्राम नर्मदा पुर की है. हत्या तब हुई जब 28 साल का बलिराम मांझी 25 दिसंबर को अपनी 26 साल की पत्नी नैहारो के साथ शराब पी रहा था. तभी दोनों में झगड़ा ऐसा बढ़ा कि नैहारो ने बलिराम की जान ले ली. यह घटना तब सामने आई जब बलिराम के कुछ रिश्तेदार उससे मिलने आए. वे घर में उसका शरीर खून से लथपथ देखकर हैरान थे और उसकी पत्नी गायब थी.
रिश्तेदार ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और शव को आगे की मेडिकल फॉर्मेलिटी के लिए जब्त कर लिया गया. सरगुजा पुलिस ने महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली. शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला ने पति के सिर और चेहरे पर कुल्हाड़ी से कई बार हमला किया है. गंभीर चोटों के कारण उसका अत्यधिक खून बह गया जो उसकी मौत का कारण बन गया. इस हैवानियत भरी वारदात को अंजाम देने के बाद महिला तुरंत मौके से फरार हो गई. सरगुजा के एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लन ने कहा, ‘पत्नी को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए गहन तलाशी जारी है और हत्या के लिए जिस हथियार का इस्तेमाल किया गया था, उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.’
इस जोड़े की शादी को तीन साल हो गए हैं और वे प्रेग्नेंसी के लिए कोशिशें कर रहे थे. पति कई दिनों से पत्नी पर बच्चा न पैदा कर पाने का आरोप लगा रहा था. वास्तव में यह उनके झगड़ों का एक नियमित विषय बन गया था. पड़ोसियों के अनुसार ये झगड़ा हाल में काफी बढ़ गया था. हमले से पहले हुई बहस के दौरान, पति ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया था और उसे किसी अन्य महिला से शादी करने की धमकी भी दी थी.