शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार, दी जाएगी 21 तोपों की सलामी

नई दिल्ली,

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार कल, शनिवार को सुबह 10-11 बजे दिल्ली में शक्ति स्थल के पास होगा. उनकी बेटी आज देर रात अमेरिका से दिल्ली पहुंचेगी. डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर दिल्ली के मोतीलाल नेहरू मार्ग स्थित उनके आवास पर रखा गया है. उनका पार्थिव शरीर कल रात एम्स से यहां लाया गया था.

अब आज उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा, जहां खास लोगों के साथ-साथ आम लोग भी उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे. भारत में पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार के दौरान विशेष राजकीय प्रोटोकॉल का पालन किया जाता है. इसका उद्देश्य देश के प्रति उनके योगदान और उनके पद की गरिमा का सम्मान करना होता है.

21 तोपों की सलामी
अंतिम संस्कार से पहले पूर्व प्रधानमंत्री के पार्थिव शरीर को भारत के राष्ट्रीय ध्वज यानी तिरंगे में लपेटा जाता है. इसके अलावा अंतिम संस्कार के दौरान उन्हें 21 तोपों की सलामी भी दी जाती है. इस सलामी को सर्वोच्च राजकीय सम्मान का प्रतीक माना जाता है.

पूर्व प्रधानमंत्री की अंतिम यात्रा के दौरान सुरक्षा और प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाता है. उनकी अंतिम यात्रा में आम जनता से लेकर गणमान्य लोग और राजनेता शामिल होते हैं. इसके अलावा सैन्य बैंड और सशस्त्र बलों के जवान भी अंतिम यात्रा में शामिल होते हैं और पारंपरिक मार्च करते हैं.

केंद्र सरकार ने रद्द किए सभी कार्यक्रम
देश के पूर्व प्रधानमंत्रियों का अंतिम संस्कार दिल्ली में विशेष स्मारक स्थलों पर किया जाता है, जैसे जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी का अंतिम संस्कार राजघाट परिसर में किया गया था. वहीं कई पूर्व प्रधानमंत्रियों के लिए अलग से समाधि स्थल भी बनाया जाता है. आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी जिसमें पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी जाएगी. सरकार ने आज के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.

About bheldn

Check Also

‘मनमोहन सिंह का निधन मेरा व्यक्तिगत नुकसान’, सोनिया गांधी ने पूर्व पीएम को ऐसे किया याद

नई दिलली, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुद्धिमता, कुलीनता …