मो रफी के 100 वें जन्म दिन के मौके पर गीतों की सुरमयी शाम शनिवार को

भेल भोपाल।

मप्र संस्कति विभाग द्वारा रवींद्र भवन परिसर में 28 दिसंबर शनिवार को शाम साढे छह बजे मो रफी के 100 वें जन्म दिन के उपलक्ष्य में गीतों की सुरमयी शाम का आयोजन होगा। इसमें मो शाहिद रफी विशेष प्रस्तुति देंगे। गायब संतोष चौकसे भी गीत प्रस्तुत करेंगे।

About bheldn

Check Also

जोन—14 के स्वास्थ्य अमले ने बनाए 33 प्रकरण, वसूला जुर्माना

भेल भोपाल। जोन क्रमांक 14 स्वास्थ्य विभाग वार्ड क्रमांक 56 में पालिथीन व सिंगल यूज …