पंजाब : बठिंडा हादसे में 8 लोगों की मौत… PM मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

बठिंडा,

पंजाब के बठिंडा में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. एक निजी कंपनी की बस अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई और बस में सवार कई लोग घायल हो गए. इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने घोषणा की है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी.

दरअसल, प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO India) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा- पंजाब के बठिंडा में बस दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं. अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.

वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘बठिंडा, पंजाब में एक बस दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु के समाचार से मुझे गहरा दुख हुआ. मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं और ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि इस दुर्घटना में घायल हुए सभी लोग शीघ्र स्वस्थ हों.’

 

About bheldn

Check Also

रील बनाने से रोकने का खौफनाक अंजाम, पति के डांटने पर ट्रेन के आगे कूदी पत्नी, 7 महीने पहले हुई थी शादी

महोबा उत्तर प्रदेश के महोबा में पति के रील बनाने के लिए मना करने से …