नई दिल्ली
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने महिला सम्मान योजना के नाम पर महिलाओं की निजी जानकारी इकट्ठा करने वाले लोगों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। यह शिकायत कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने की थी। संदीप दीक्षित दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) का कहना है कि यह जांच बीजेपी की साजिश है। बीजेपी उनकी योजना को रोकना चाहती है। उन्हें चुनाव में हार का डर है। फरवरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
‘महिला सम्मान योजना’ पर उठे सवाल
उधर, उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है। उन्होंने मामले की जांच करवाने को कहा है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर को भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जो भी लोग महिलाओं की निजी जानकारी ले रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। यह जानकारी फायदा देने के नाम पर ली जा रही है। उपराज्यपाल ने चुनाव आयोग को भी इस मामले की जानकारी देने को कहा है। चुनाव से पहले इस तरह की गतिविधियां चिंताजनक हैं।
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित की शिकायत पर एक्शन
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना से मुलाकात की थी। उन्होंने महिला सम्मान योजना पर अपनी चिंता जताई। इस योजना के तहत दिल्ली सरकार 18 साल से ज्यादा उम्र की हर महिला को 1,000 रुपये प्रति महीना देने का वादा कर रही है। AAP ने कहा है कि अगर वह फिर से चुनाव जीतती है तो यह राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये कर दी जाएगी। संदीप दीक्षित का आरोप है कि AAP कार्यकर्ता घर-घर जाकर महिलाओं से फॉर्म भरवा रहे हैं।
दिल्ली एलजी ने दिए जांच के आदेश
संदीप दीक्षित के मुताबिक, महिला और बाल विकास विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह AAP की धोखाधड़ी है, इसलिए इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। उपराज्यपाल के प्रमुख सचिव ने मुख्य सचिव और पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है। पत्र में लिखा है कि माननीय उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि गैर-सरकारी लोगों की ओर से पर्सनल डिटेल्स और फॉर्म एकत्र करने के मामले में संभागीय आयुक्त के माध्यम से जांच कराई जाए।
कहां फंस रहा पेच
महिला और बाल विकास विभाग ने अखबारों में एक सार्वजनिक नोटिस प्रकाशित किया है। इसमें कहा गया है कि योजना की अधिसूचना जारी होने पर फॉर्म जमा करने के लिए एक डिजिटल पोर्टल शुरू किया जाएगा। विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे किसी अनधिकृत व्यक्ति के दिए गए फॉर्म को न भरें।
AAP ने किया पलटवार
AAP ने आरोप लगाया है कि यह जांच दिल्ली के उपराज्यपाल ने नहीं, बल्कि बीजेपी नेता अमित शाह के ‘कार्यालय’ से आई है। दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी का आरोप है कि बीजेपी महिलाओं का सम्मान नहीं करती। AAP का दावा है कि महिला सम्मान योजना को शहर की महिलाओं का पूरा समर्थन मिल रहा है। अब तक 22 लाख से ज्यादा महिलाएं इस योजना के लिए पहले ही रजिस्टर हो चुकी हैं।