सीहोर,
मध्य प्रदेश के सीहोर और कटनी जिलों में शनिवार को हुए अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पहला हादसा सीहोर जिले के कोठारी गांव के पास हुआ.पुलिस के अनुसार, ज्ञानचंद (20) और उनके चचेरे भाई अजय वर्मा (25) बाइक से अपने घर लौट रहे थे, तभी एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर हुई.
इस दुर्घटना को लेकर एसडीपीओ आकाश अमलकार ने बताया कि ट्रक चालक मौके से भाग गया था, लेकिन कुछ ही मिनटों में उसे पकड़ लिया गया. मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है.
दूसरी घटना कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र में हुई. कटनी-दमोह मार्ग पर तड़के सुबह चार बजे दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में दोनों ट्रक चालकों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान विजय अंजना (34) और निखिल यादव (19) के रूप में हुई है.
रीठी थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि इस दुर्घटना में दोनों ट्रकों के सहायक चालक घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों घटनाओं ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सड़क पर सावधानी बरतने की अपील की है.