हाथरस ,
उत्तर प्रदेश के हाथरस में इस बार गूगल मैप की वजह से एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. सूचना पर पहुंची जंक्शन पुलिस ने रेस्क्यू कर कार सवारों को सुकुशल निकाला. वहीं, कार सवारों का कहना है कि इस हाईवे के संबंध में प्रशासन को गूगल मैप को सही कराना चाहिए, ताकि कोई और हादसा न हो.
जानकारी के मुताबिक, थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र में नवनिर्मित हाईवे पर गूगल मैप की वजह से हादसा हुआ है. मथुरा से बरेली जाते समय एक कार चालक को गूगल मैप ने इस हाईवे पर साफ रास्ता दिखाया था. गूगल मैप पर रास्ता देखकर गाड़ी चला रहा कार सवार हादसे का शिकार हो गया. बंद हाईवे पर यह कार मिट्टी के टीले से टकरा गई, जिसमें कार क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार घायल हो गया.
इस हाईवे पर डायवर्जन का कोई संकेत नहीं है और रोड ब्लॉक होने की कोई चेतावनी भी नहीं है. कोई सूचना बोर्ड न होने की वजह से यहां वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. सूचना पर पहुंची जंक्शन पुलिस ने कार सवारों को सुरक्षित बचाया. कार सवारों का कहना है कि प्रशासन को इस हाईवे को लेकर गूगल मैप को सही करना चाहिए, ताकि कोई और हादसा न हो.
Bareilly में चलती कार नहर में गिरी
बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के बरेली में गूगल मैप द्वारा दिखाए रास्ते पर चलते-चलते एक कार नहर में जा गिरी थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर दो लोगों को बाहर निकाला. एक शख्स पहले ही बाहर निकल आया था. उसी ने पुलिस को खबर दी. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. हालांकि, कार सवारों को काफी चोटें आई थीं.
ब्रिज से गिर गई थी कार
मालूम हो कि 24 नवंबर को गूगल मैप पर गलत रास्ता दिखाने की वजह से बरेली-बदायूं मार्ग पर बने अधूरे ब्रिज पर दर्दनाक हादसा हुआ था. चलती कार ब्रिज से नीचे गिर गई थी, जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना में पीडब्ल्यूडी की भी लापरवाही सामने आई. पुलिस ने गूगल मैप के क्षेत्रीय प्रबंधक को भी नोटिस जारी किया है.