भेल, भोपाल।
भोपाल के रामलीला मैदान बरखेड़ा में चल रही सप्त दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के आज पंचम दिवस में अन्तर्राष्ट्रीय कथा कार श्री मनोज अवस्थी जी महाराज ने आज प्रभु बाल कृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया जिसमें प्रभु को विष पिलाने आई पूतना को भगवान ने अपने नेत्र बन्द करके शंकर भगवान का ध्यान किया और पूतना का उद्धार किया आगे की श्रृंखला में भगवान कृष्ण की माखन चोरी लीला आचार्य श्री ने माखन चोरी लीला का वर्णन किया ब्रज की गोपियों का मनोरथ पूर्ण करने के लिए भगवान ने माखन को चुराया नंद बाबा एवं यशोदा ने अपने पुत्रों का नामकरण संस्कार कराया नामकरण संस्कार करने के लिए गर्गाचार्य जी को बुलाया उनके द्वारा भगवान बालकृष्ण लाल के नामकरण किया गया और प्रभु के द्वारा गोचरण लीला को किया गया भगवान कृष्ण में अपने ग्वाल-वाल के संग में गौ को चराया उसी लीला के दौरान ब्रह्मा जी को आश्चर्य उत्पन्न हुआ कि यह कैसे ईश्वर है जोअपनी शाखाओं का झूठा भोजन करता है तो ब्रह्मा जी ने उन सभी ग्वाल बाल बछड़ा को वहां से उठा करके अपने ब्रह्मा लोक ले आए परंतु भगवान बालकृष्ण लाल ने अपनी लीला के अनुसार जैसे ब्रह्मा जी ले गए थे उसी प्रकार दूसरे उत्पन्न कर दिए जब ब्रह्मा जी को यह मालूम हुआ तो प्रभु से क्षमा मांगी इस प्रकार से ब्रह्मा जी का मोह भंग हुआऔर बकासुर का वध और अंत में हम सभी के मध्य में विशाल छप्पन भोग का प्रसाद एवं श्री गिरधर की कथा श्रवण कराई।
इस उपलक्ष्य ने श्रम श्री के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे आलोक शर्मा सांसद, रामबाबू शर्मा, विष्णु राने, महेश मालवीय, खुशबू सिंह,जीत राजपूत, पार्षद चेतन सिंह पार्षद, आर पी मिश्रा, ज्ञानदेव मिश्र,रवीन्द्र साहू काँग्रेस नेता गिरीश शर्मा पूर्व पार्षद. महेश मालवीय( पूर्व पार्षद )संयोजक रामबाबू शर्मा अध्यक्ष श्रम श्री. पूर्व श्रम आयुक्त आरपी मिश्रा सुनील गंवानी रेखा अवधेश पटेल खुशबु सिंह राजेश बबेले, चिंटू सरदार. आदि मौजूद रहे।