तेल अवीव
इजरायल और हमास के युद्ध में सबसे ज्यादा नुकसान हिजबुल्लाह को हुआ है। हिजबुल्लाह की टॉप लीडरशिप हमले के कारण खत्म हो चुकी है। इन्हीं कमांडरों में से एक फुआद शुकर था, जिसे इजरायल ने हवाई हमले में मार गिराया था। इसे लेकर अब एक खबर आई है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक उसकी चार प्रेमिकाएं थीं, जिनसे उसने फोन पर शादी की थी। इजरायल की जासूसी एजेंसी मोसाद को फुआद शुकर की निगरानी के दौरान यह जानकारी पता चली थी।
रिपोर्ट के मुताबिक यह हिजबुल्लाह का सह संस्थापक था। चार महिलाओं के साथ एक ही समय में रिश्ते रखने को लेकर उसे अपराधबोध महसूस हुआ और उसने इस साल उनसे शादी की। रिपोर्ट के मुताबिक शुकर अपनी स्थिति को लेकर असहज महसूस कर रहा था। इस कारण उसने हिजबुल्लाह के सबसे उच्च धार्मिक मौलाना हाशिम सैफिद्दीन से संपर्क किया, जिन्हें इजरायल ने अक्तूबर में हमले में मार गिराया।
फोन पर की थी शादियां
रिपोर्ट के मुताबिक शुकर ने अपनी चार प्रेमिकाओं से शादी का अनुरोध किया था। सैफिद्दीन की सलाह के मुताबिक उनके लिए चार अलग-अलग फोन से होने वाली शादी समारोह आयोजित किए गए। यह साफ नहीं है कि ये महिलाएं कहां रहती थीं और शादी से जुड़े फोन कॉल कहां से किया गया था। हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि ये शादियां टिक नहीं पाईं। मोसाद दशकों से हिजबुल्लाह के कमांडरों के व्यक्तिगत और मामूली से मामूली विवरण इकट्ठा कर रहा है।
शुकर पर थी मोसाद की नजर
साल 2006 के युद्ध के बाद से शुकर उन सैकड़ों हिजबुल्लाह कमांडरों में शामिल था, जिनके ऊपर इजरायल नजर रख रहा था। जुलाई में इजरायल ने खुफिया जानकारी के जरिए फुआद शुकर को मार दिया था। हमले में उनकी एक पत्नी और दो बच्चे भी मारे गए थे। अमेरिका ने शुकर को 1983 में बेरूत में हुए एक बम विस्फोट के योजनाकारों में से एक के रूप में पहचाना था, जिसमें 241 अमेरिकी मरीन मारे गए थे।