नई दिल्ली ,
शेयर बाजार में आज फिर गिरावट देखी गई है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में मामूली तेजी देखी गई थी, लेकिन आज एक बड़ी गिरावट आई है. निफ्टी50 करीब 168 अंक गिरकर 23644 पर क्लोज हुआ तो वहीं सेंसेक्स 450 अंक गिरकर 78248 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी बैंक में 335 अंकों की गिरावट आई. इसके अलावा, स्मॉल कैप और मिड कैप में भी गिरावट देखी गई है.
बीएसई सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों की बात करें तो 23 शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे थे, जबकि बाकी के 7 शेयर उछाल पर थे. Zomato के शेयरों में 4.33 फीसदी की तेजी रही. वहीं TATA Motors के शेयरों में 2.24 फीसदी की गिरावट आई. महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, टीसीएस और टाइटन जैसे शेयरों में भी हैवी गिरावट रही.
122 शेयरों में लोअर सर्किट
NSE पर 2942 स्टॉक ट्रेड में थे, जिसमें से 947 शेयर उछाल पर कारोबार कर रहे थे और 1913 शेयर गिरावट पर थे. बाकी के 82 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया. इसमें से 69 शेयरों ने 52 सप्ताह का हाई लगाया और 97 शेयरों ने 52 सप्ताह के लो टच किया. 86 शेयरों ने अपर सर्किट और 122 शेयरों ने लोअर सर्किट टच किया.
ये 10 शेयर सबसे ज्यादा टूटे
रेडिंगटन के शेयरों में 7 फीसदी, इंटीलेक्ट डिजाइन के शेयरों में 5.5 फीसदी, NBCC में 5 फीसदी, भारत डायनेमिक में 7.66 फीसदी, सोलर इंडस्ट्रीज के शेयर 6.44 फीसदी, सुंदरम फाइनेंस के शेयर 5 प्रतिशत, BHEL के शेयर 4.16 फीसदी, HAL के शेयर 3.60 फीसदी, टीवीएस मोटर्स के शेयर 2.76 फीसदी और हिंडालको के शेयर 2.64 फीसदी टूट गए.
अडानी के शेयरों में तेजी
अडानी टोटल गैस के शेयरों में आज 11 फीसदी की तेजी आई है. इसके बाद अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 7.57 फीसदी, अडानी पावर 6.58 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी 2 प्रतिशत और अडानी एनर्जी सॉल्यूशन के शेयर 2.52 फीसदी चढ़कर बंद हुए. आज अडानी के शेयरों में तेजी की वजह बड़ी खरीदारी को माना जा रहा है. वहीं अडानी एंटरप्राइजेज ने ऐलान किया है कि वह अपने अडानी विल्मर के साथ संयुक्त उद्यम जेवी से अलग हो जाएगा, जिस कारण इसके शेयरों में करीब 8 फीसदी की तेजी आई है.