मेलबर्न
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में सेट हो गए थे। वह अपना नेचुरल गेम छोड़कर डिफेंसिव माइंडसेट के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन ट्रेविस हेड की एक गेंद ने उनको ललचाया और पंत बड़ा शॉट खेलने के लिए गए। इस चक्कर में वह बाउंड्री पर आउट हो गए। उनका कैच मिचेल मार्श ने पकड़ा था।
ऋषभ पंत ने 104 गेंदों का सामना कर 30 रन बनाए थे। पंत के आउट होने के बाद ट्रेविस हेड ने एक अजीबोगरीब तरह का सेलिब्रेशन किया, जोकि दिखने में काफी ज्यादा वाहियात था। उन्होंने एक काफी गंदा इशारा किया। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई चैनल सेवन क्रिकेट ने उसके पीछे का राज बताया। उन्होंने बताया कि यह हेड का पुराना सेलिब्रेशन है। हालांकि अब देखना होगा कि आईसीसी इस सेलिब्रेशन में क्या करेगी। इसी टेस्ट में विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच हुए टकराव को लेकर कोहली पर जुर्माना लगा था। उनकी 20 प्रतिशत मैच फीस काटी गई और एक डिमेरिट पॉइंट भी मिला था।
ऑस्ट्रेलिया ने दिया 340 रन का टारगेट
ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 234 रन बनाकर ऑल आउट हुई थी। इसके चलते उन्होंने भारत को 340 रन का टारगेट दिया। जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के लिए पंजा खोला।
भारत को मिली हार
340 रन के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने काफी धीमी शुरुआत की थी। लेकिन शुरुआत में विकेट नहीं गंवाया था। फिर अचानक टीम इंडिया के 3 विकेट गिर गए थे। एक समय भारत का स्कोर 3 विकेट पर 33 रन था। लेकिन इसके बाद यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई, जिससे ऐसा लग रहा था कि भारत टारगेट के करीब पहुंच सकता है। लेकिन उसके बाद ट्रेविस हेड ने इस साझेदारी को टी ब्रेक के बाद तोड़ा। चौथे विकेट के लिए पंत और यशस्वी के बीच चौथे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते रहे। वहीं यशस्वी जायसवाल के विकेट को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। भारत यह मैच हार गया।