समाज में व्याप्त बुराई रूपी विष को हंसकर पीने वाले केवल कोई देव नहीं महादेव होते हैं—आचार्य मनोज

— भेल भोपाल के बरखेडा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में उमड रही भक्तों की भीड

भेल भोपाल।

बरखेड़ा भोपाल में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के विश्राम दिवस में अंतरराष्ट्रीय कथाकार एवं समाज सुधारक आचार्य मनोज अवस्थी जी महाराज ने भगवान कृष्ण के 16108 विवाहों की कथा को सुनाया। महाराज श्री ने बताया कि भगवान का दूसरा विवाह जामवंती के साथ हुआ। भगवान ने वाणसुर की कथा को सुनाया। महाराज श्री ने बताया कि जो समाज में व्याप्त बुराई रूपी विष को हंस के पी जांए वो केवल कोई देव नहीं हो सकते हो महादेव होते हैं। अवस्थी जी महाराज ने जरासंध वध एवं सुदामा चरित्र की भावुक कथा सुनाई एवं 9 योगेश्वर 24 गुरुओं का संवाद सुनाया। कलियुगी राजाओं का वंश वर्णन सुनाया।

श्रम श्री सेवा संस्था अध्यक्ष रामबाबू शर्मा, विष्णु राने, महेश मालवीय, खुश्बू सिंह, सुनील गंगवानी, मुख्य यजमान श्रीमती रेखा एवं अवधेश पटेल, रामेश्वर शर्मा विधायक, नीरज सिंह पार्षद, कैलाश मिश्रा, विनोद गुप्ता डामर, सौरभ मालवीय, गिरीश शर्मा सतीश शर्मा, राजेश मिश्रा,बीआर ठाकरे, आरके मालवीय, मोहन शर्मा, राजेश मिश्रा, पंडित चंद्रशेखर, बीएस कुशवाहा, राजेंद्र अवस्थी, सुभाष यादव आदि मौजूद थे।

About bheldn

Check Also

भेल अंतर विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट

– एचजीएम ने ईएम सुपर स्टार को हराया, अनिल रावत ने लगाए 9 छक्के भेल …