गोरखपुर ,
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक नाबालिग लड़की से बलात्कार के बाद धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने की घटना सामने आई है. इस मामले में 20 वर्षीय युवक के खिलाफ बीएनस और उत्तर प्रदेश गैरकानूनी धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है.
सर्किल ऑफिसर अभिषेक प्रताप अजेय ने मंगलवार को बताया कि आरोपी युवक की पहचान कुशीनगर जिले के निवासी अकबर हुसैन के रूप में हुई है. उसने पहले एक हिंदू नाबालिग लड़की का अपहरण किया. इसके बाद उसके साथ बलात्कार किया. फिर पीड़िता को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया गया.
पीड़ित लड़की के पिता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) (अपहरण), 87 (शादी के लिए मजबूर करना) और धारा 64 (बलात्कार), उत्तर प्रदेश गैरकानूनी धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.
बताते चलें कि सितंबर में बाराबंकी जिले में हिंदू बनकर एक महिला से शादी करने और बाद में उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने ये कार्रवाई मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुधा सिंह की अदालत के निर्देश पर की थी.
अदालत ने 32 वर्षीय महिला की शिकायत के बाद इस मामले में केस दर्ज करने का आदेश दिया था. आरोपी का नाम मोहम्मद आजम जैदी है. वो पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया था कि आजम ने अपना नाम अमन बताकर साल 2016 में उससे शादी की थी. इसके बाद वो ससुराल पहुंची.
वहां उसे अपने पति की असलियत के बारे में पता चल गया. उसने विरोध किया तो धमकियां मिलीं और यौन उत्पीड़न किया गया. महिला की शिकायत के बाद सीजेएम सुधा सिंह ने कोतवाली पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पुलिस ने मोहम्मद आजम जैदी के खिलाफ केस दर्ज किया था.