पटना,
नए साल के पहले ही दिन लालू यादव ने सीएम नीतीश कुमार के लिए अपना दरवाजा खोल दिया है. एक निजी चैनल से बातचीत में लालू यादव ने कहा कि नीतीश के लिए हमारा दरवाजा तो खुला है, नीतीश को भी खोलकर रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि नीतीश आते हैं तो साथ काहे नहीं लेंगे? ले लेंगे साथ. नीतीश साथ में आएं, काम करें. राजद सुप्रीमो ने कहा कि नीतीश कुमार भाग जाते हैं, हम माफ कर देंगे. सोशल मीडिया पर नीतीश को लालू की तरफ से ऑफर वाला इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है.
इससे पहले तेजस्वी यादव का बयान आया था कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजे बंद हैं, लेकिन आरजेडी में लालू यादव का फैसला ही सर्वोपरि माना जाता है.बिहार की राजनीति में इन दिनों बहुत हलचल है. लालू यादव राजनीति के एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और समय की नजाकत को भांप कर अपने निर्णय बदल भी लेते हैं, या उसी पर अडिग रहते हैं. बिहार के राजनीतिक विशेषज्ञ भी मानते हैं कि बिहार की राजनीति में कब कौन सा मोड़ आएगा, यह कहना मुश्किल है.
राबड़ी देवी ने मनाया जन्मदिन
बिहार की राजनीति में आज के दिन काफी हलचल रही. खासकर लालू यादव और राबड़ी देवी के आवास पर. आज राबड़ी देवी का जन्मदिन था. इस खास अवसर पर राबड़ी देवी के घर पर दिन भर चहल-पहल रही, जिसमें कई राजनीतिक हस्तियों और समर्थकों ने भाग लिया.आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने सभी को नए साल की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, ‘सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं. सभी सुखी रहें, समृद्ध रहें, सबका कल्याण हो, भेदभाव मिटाकर काम करें