श्रीनगर में कमरे के अंदर मिले पति-पत्नी और 3 बच्चों के शव, पास में जल रहा था हीटर, आप भी भूलकर न करें ये गलती

श्रीनगर

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रविवार को एक परिवार के पांच सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई। यह दुखद घटना श्रीनगर जिले के पन्द्रथन इलाके में घटी। मृतकों में एक दंपति और उनके तीन बच्चे शामिल हैं। परिवार मूल रूप से बारामूला जिले का रहने वाला था और पन्द्रथन में किराए के मकान में रह रहा था। सर्दियों में कमरे को गर्म रखने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे उपकरणों से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस की वजह से दम घुटने से उनकी मौत हुई। इस घटना पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दुख व्यक्त किया है और लोगों से सर्दियों में हीटिंग उपकरणों का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतने की अपील की है।

बारामुला से श्रीनगर आया था परिवार
जानकारी के अनुसार, यह परिवार बारामूला जिले से श्रीनगर आया था और पन्द्रथन में किराए के मकान में रह रहा था। रविवार को अचानक सभी बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक, दम घुटने से उनकी मौत हुई है। ठंड से बचने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले हीटर से निकली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस की वजह से यह हादसा हुआ।

सीएम ने लोगों से की ये अपील
सीएम उमर ने लोगों से सर्दियों के मौसम में हीटिंग उपकरणों का इस्तेमाल करते समय बहुत सावधानी बरतने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि लोगों को इस तरह की दुखद घटनाओं से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी की गई सलाह का पालन करना चाहिए उन्होंने कहा कि कड़ी ठंड में लोग कभी-कभी अनजाने में अपने कमरों में LPG हीटर का इस्तेमाल करते हैं। ये गैस हीटर कार्बन मोनोऑक्साइड पैदा करते हैं और बिना किसी ताजी हवा के पूरी तरह से बंद कमरे में ऐसे उपकरण जानलेवा साबित होते हैं।

गैस हीटर के इस्तेमाल के खिलाफ एडवाइजरी जारी
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नियमित रूप से बंद वातावरण में गैस हीटर के इस्तेमाल के खिलाफ एडवाइजरी जारी करते हैं। ऐसे हीटिंग उपकरणों के इस्तेमाल के घातक परिणामों के बारे में लोगों को चेतावनी दी जाती है। सबसे अच्छे हीटिंग उपकरण वे होते हैं जिनका उत्सर्जन उस कमरे/जगह के बाहर होता है जहां इनका उपयोग किया जाता है।

About bheldn

Check Also

UP : तू नहीं मानेगी! झूठी शान की खातिर कुल्हाड़ी से काट डाली बेटी की गर्दन, हॉरर किलिंग करके पिता फरार

शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर की ग्राम पंचायत खजुरी के मजरा गढ़ी निवासी भूपेन्द्र सिंह की …