पैर जंजीर से बंध गए… 1 रन के लिए भयंकर तड़पेंगे स्मिथ… 10,000 के जादुई आंकड़े से चूकने पर दुखी

सिडनी

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 10,000 करियर रन तक पहुंचने से एक रन कम रहने के बाद कहा है कि उन्होंने सिडनी क्रिकेट मैदान में इस तरह की मुश्किल पिच पर पहले कभी नहीं खेला था। स्मिथ को इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए सिडनी में 38 रन की जरूरत थी, लेकिन पहली पारी में 33 रन पर आउट होने के बाद वह पांच रन दूर रह गए।

दूसरी पारी में वह चार रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर गली क्षेत्र में यशस्वी जायसवाल को कैच देकर पवेलियन लौटे। वह एक रन से टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरा करने से चूक गए। ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान ने इस टेस्ट मैच को छह विकेट और श्रृंखला को 3-1 से जीतने के बाद कहा, ‘ऐसा लग रहा था कि मैं जंजीर से बंध गया हूं। मैं बहुत खतरनाक गेंद पर आउट हुआ, गेंद ने अचानक से ज्यादा उछाल ले ली।’

स्टीव स्मिथ ने कहा, ‘शायद होनी (10 हजार टेस्ट रन तक नहीं पहुंचना) को यही मंजूर था, लेकिन यह ठीक है कि हम जो चाहते थे हमें मैच से वह परिणाम मिला। यह एससीजी की सबसे कठिन पिच थी। गेंद को सीम से मदद मिल रही थी और यह काफी स्विंग हो रही थी। मैं पहले कभी एससीजी में इस तरह के विकेट पर नहीं खेला था। यहां बल्लेबाजी करना अविश्वसनीय रूप से कठिन था।’

श्रृंखला में दो शतक लगाने वाले 35 साल के इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, ‘मुझे क्रिकेट पसंद है, यह एक मजेदार श्रृंखला रही है, भारत एक अविश्वसनीय टीम है। हमें कुछ बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा खासकर (जसप्रीत) बुमराह की गेंदबाजी से। अंत में हालांकि परिणाम हमारे पक्ष में रहा।’

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने ने कहा कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के लिए सभी ने ‘अपनी पूरी मेहनत से काम किया।’ टीम को यह सफलता खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और उनके परिवारों के सामूहिक प्रयास से मिली। भारतीय टीम पर्थ में खेले गए शुरुआती मैच जीतने के बाद एडिलेड, मेलबर्न और सिडनी में हार का सामना कर श्रृंखला 1-3 से गंवा बैठी।

About bheldn

Check Also

‘शुभमन तमिलनाडु से होते तो…’, पूर्व भारतीय क्रिकेटर का चौंकाने वाला दावा, BCCI को घेरा

नई दिल्ली, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-3 से …