मेरे बीमार, बुजुर्ग पिता को दे रहे बीजेपी वाले दे रहे गाली, बिधूड़ी के बयान पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो पड़ीं सीएम आतिशी

नई दिल्ली

दिल्ली की सीएम आतिशी ने अपने पिता को लेकर हो रही बयानबाजी पर रो पड़ीं। सीएम आतिशी ने कहा कि मेरे बुजुर्ग पिता को गाली दी जा रही है। सीएम आतिशी अपने पिता को लेकर बीजेपी नेता के बयान पर प्रतिक्रिया दे रहीं थी। आतिशी ने कहा कि मेरे पिता जिंदगी भर शिक्षक रहे। अब मेरे बीमार और बुजुर्ग पिता को गाली दी जा रही है। सीएम ने कहा कि मेरे पिता बीमार रहते हैं, बिना सहारे के चल नहीं पाते हैं।

‘चुनाव जीतने के लिए घटिया हरकत’
सीएम ने कहा कि आप चुनाव के लिए इतनी घटिया हरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि कैसे बुजुर्ग व्यक्ति को गालिया देने पर उतर आएंगे। इससे पहले बीजेपी के दो बार के सांसद रमेश बिधूड़ी ने सीएम आतिशी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। बीजेपी नेता का यह बना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया था। बिधूड़ी के बयान को लेकर आम आदमी पार्टी से लेकर कांग्रेस पार्टी ने तीखी आलोचना की थी। बिधूड़ी के बयान को लेकर बीजेपी को महिला विरोधी पार्टी बताया जा रहा है।

About bheldn

Check Also

नितिन गडकरी ने किया सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए स्‍कीम का ऐलान, कितने तक का इलाज मुफ्त?

नई दिल्‍ली: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क दुर्घटना पीड़ितों के …