रोहित और कोहली को ड्रॉप करो… एक्शन मोड में BCCI के नए सचिव, टीम में भारी फेरबदल के संकेत

सिडनी

भारतीय क्रिकेट में स्टार खिलाड़ियों को सिर पर बिठाए रखने की संस्कृति रही है, जिसे समय-समय पर बड़ी समस्या माना जाता है। किसी भी प्लेयर के लिए अपने पांव जमीन पर बनाए रखना मुश्किल काम नहीं है। मगर बीसीसीआई अब ये सब झेलने के मूड में नहीं है। खबरों की माने तो बोर्ड के नए सचिव देवजीत सैकिया ने चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर को माहौल सुधारने की हिदायत दे दी है।

डब्ल्यूटीसी की शुरुआत के बाद यह पहली बार है जबकि भारत इसके फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहा। वह रविवार को समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया से 1-3 से हार के बाद फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया। अगले रविवार को स्पेशल जनरल मीटिंग में इस हार के कारण तलाशे जाएंगे। बोर्ड के नए सचिव देवजीत सैकिया को चीफ सिलेक्टर चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर से ‘एक नई टीम’ चुनने की बात करने वाले हैं।

विराट-रोहित हार के कसूरवार
दरअसल, पिछले छह महीनों में टीम के खराब प्रदर्शन की गहन समीक्षा करने पर विराट कोहली और रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में भविष्य अब पूरी तरह से चयनकर्ताओं के हाथ में नजर आता है। दोनों कितने समय तक टीम में रहेंगे यह वास्तव में चयनकर्ताओं पर निर्भर है। अब जबकि भारत डब्ल्यूटीसी (विश्व टेस्ट चैंपियनशिप) फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहा है तो उन कारणों पर विचार करना उचित होगा कि ऐसा क्यों हुआ।

दिग्गजों को टीम से बाहर करने की बात
भारत को इस हार के कारण पिछले एक दशक में पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से हाथ धोना पड़ा। उसकी पराजय का मुख्य कारण बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन रहा। रोहित और कोहली भारतीय बल्लेबाजी की कमजोर कड़ी साबित हुए। कोहली ने नौ पारियों में एक नाबाद शतक सहित 190 रन बनाए, जबकि रोहित ने पांच पारियों में केवल 31 रन बनाए।

चैंपियंस ट्रॉफी से मिल जाएगा संकेत
12 जनवरी तक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान करना है। मगर सोशल मीडिया पर चल रही संन्यास की अफवाह के बीच रोहित-विराट दोनों अभी भी रिटायरमेंट लेने के मूड में नहीं हैं। अब खेल से भी बड़ा खुद को नई टीम चुनने की जरूरत है। अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति बीसीसीआई की है और नए सचिव को उन्हें बुलाना चाहिए और सख्त संदेश भी देना चाहिए। अगर इंग्लैंड में जून में शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए साइकिल के लिए टीम में बदलाव की जरूरत है तो उम्मीद है कि चयनकर्ता इस बात पर गौर करेंगे कि 2027 में फाइनल तक कौन खिलाड़ी टीम में रहेगा और उसके अनुसार चयन करेंगे।

About bheldn

Check Also

W W W… इस गेंदबाज ने मलिंगा की स्टाइल में झटका हैट्रिक, फिर भी नहीं दिला सका टीम को जीत

सेडन पार्क श्रीलंका के स्पिनर महीश तीक्ष्णा ने बुधवार को वनडे क्रिकेट में हैट्रिक लेकर …