भोपाल,
मध्य प्रदेश सरकार ने युवाओं को भारतीय सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों में करियर बनाने के लिए एक नई योजना की घोषणा की है. इस योजना का नाम ‘पार्थ’ रखा गया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव 8 जनवरी को इस महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ करेंगे.
क्या है ‘पार्थ’ योजना?
दरअसल, ‘पार्थ’ योजना का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करना है. यह योजना विशेष रूप से उन युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जो भारतीय सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों में शामिल होना चाहते हैं. इसके तहत युवाओं को भर्ती पूर्व प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें शारीरिक फिटनेस और लिखित परीक्षा की तैयारी शामिल होगी.
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने पार्थ योजना की जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार 8 जनवरी को मुख्यमंत्री मोहन यादव इस योजना का शुभारंभ करेंगे. इस योजना के तहत प्रदेश के युवाओं को भारतीय सेना, पुलिस, पैरा मिलिट्री आदि में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए भर्ती पूर्व प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस दौरान युवाओं को शारीरिक और लिखित परीक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
प्रशिक्षण के लिए देना होगा शुल्क
युवाओं को खेल विभाग के संभाग स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर में प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके लिए उन्हें शुल्क देना होगा. फिलहाल, इस योजना से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़कर उनका भविष्य संवारने का प्रयास किया जाएगा. सरकार जल्द ही युवा पोर्टल बनाने जा रही है, जिसमें इच्छुक युवा अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. पोर्टल पर विस्तृत जानकारी, आवेदन प्रक्रिया और प्रशिक्षण केंद्रों की सूची उपलब्ध कराई जाएगी.