भेल के तीन अफसरों को मिला फायदा

केसी दुबे, भोपाल

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल भोपाल यूनिट से भले ही किसी भी महाप्रबंधक को कार्यपालक निदेशक न बनाया हो, लेकिन बाद में भेल दिल्ली कॉरपोरेट आफिस ने मेहरबानियों की झड़ी लगा दी। एक तो पहले से ही भेल भोपाल यूनिट के ईडी श्री रामनाथन को डायरेक्टर बनाने के बाद अविलंब दिल्ली कॉरपोरेट आफिस में डायरेक्टर इंजीनियरिंग, रिसर्च एंड डेवलपमेंट का कार्यभार ग्रहण करने का फरमान जारी कर दिया। तो दूसरी ओर इसी यूनिट से महाप्रबंधक से कार्यपालक निदेशक पद पर सोमवार को साक्षात्कार देकर आए पीके उपाध्याय और रिजवान सिदृदीकी भोपाल और झांसी का जीएम आपरेशन बना डाला। भले ही लोग कुछ कहें, लेकिन एक को भोपाल यूनिट दूसरे को झांसी यूनिट में जीएम हेड बनाकर ईडी का पावर लेकर काम देखेंगे। दिल्ली कारपोरेट की मेहरबानी से श्री उपाध्याय भोपाल और श्री सिदृदीकी झांसी के मुखिया बनेंगे। इसको लेकर भेल भोपाल कारखाने में दिनभर बधाईयों का तांता लगा रहा। कर्मचारी, नेता और अधिकारी दोनों को बधाईयां देते रहे। खास बात यह रही कि भेल दिल्ली कॉरपोरेट में उत्पादन के नजरिए से श्री रामनाथन को अगले आदेश तक इसी यूनिट में बने रहने को कहा है। यानि वह 31 मार्च 2025 तक इस यूनिट की कमान संभाल सकते हैं। आगे की भविष्यवाणी भेल के चैयरमेन के पाले में है।

About bheldn

Check Also

कौन बनेगा बीएचईएल का जीएम एचआर, अटकलों का बाजार गरम

इन दिनों बीएचईएल भोपाल में जीएम एचआर को लेकर अटकलों का बाजार गरम है। जनवरी …