15 दिन की न्यायिक हिरासत में पत्रकार मुकेश हत्याकांड का मुख्य आरोपी, कोर्ट के बाहर मुंह छिपाता रहा सुरेश चंद्राकर

बीजापुर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 3 जनवरी के दिन स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्रकार की निर्मम हत्याकांड में तेजी से कार्रवाई की जा रही है। मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर पर एक्शन लेने के साथ ही बुधवार के दिन उनको बीजापुर के कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने सुरेश को 15 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। हालांकि पुलिस ने मुख्य आरोपी की पुलिस रिमांड मांगी थी जिसे कोर्ट ने अस्वीकार करते हुए न्यायिक हिरासत में दंतेवाड़ा जेल भेजा है। सुरेश चंद्राकर के साथ ही तीन अन्य आरोपी रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके को भी कोर्ट में पेश किया गया था। इनको भी 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हैदराबाद से हुआ था गिरफ्तार
पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या का खुलासा होने के बाद जांच कर रही एसआईटी ने फरार हुए मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को 6 जनवरी के दिन हैदराबाद से गिरफ्तार किया था। वह 3 जनवरी के दिन हत्याकांड के बाद से ही फरार था। 6 जनवरी को एसआईटी ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर बीजापुर लाया गया था।

इस अंदाज में कोर्ट से बाहर आया सुरेश
बुधवार को पत्रकार मुकेश की हत्या करने वाले सुरेश चंद्राकर को बीजापुर कोर्ट में पेश किया गया। पीली टी- शर्ट पैजामा पहने और मुंह को मास्क से छुपाता नजर आया। पुलिस सुरक्षा के बीज सुरेश चंद्राकर सबसे पहले गाड़ी में जाकर बैठ गया। कोर्ट ने उसे दंतेवाड़ा जेल में न्यायिक हिरासत में भेजा है। इसके साथ ही उसकी अगली सुनवाई 21 जनवरी के दिन तय की गई है।

पत्रकार हत्याकांड मामले में एसआईटी की जांच तेज
पत्रकार मुकेश की हत्या का खुलासा होने के बाद गठित की गई एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है। बुधवार के दिन टीम ने आरोपी सुरेश के फार्म हाउस बाड़े में जाकर जांच की। यह वही जगह है जहां वारदात की गई है। एक दिन पहले भी एसआईटी ने यहां आकर क्राइम सीन रिक्रिएट किया था। उसके बाद टीम ने उस कमरे का निरीक्षण किया जहां मुकेश की हत्या की गई है।

17 कमरों में से 11वें कमरे में की गई हत्या
कॉन्ट्रैक्टर सुरेश चंद्राकर ने जिस बाड़े में पत्रकार की हत्या की वहां 17 कमरे बने हुए हैं। जिनमें से 11वें नंबर के कमरे में मर्डर कर शव को सैप्टिक टैंक में डाला गया था। टीम ने इस कमरे को सील कर दिया है। साथ ही यहां पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। मंगलवार और बुधवार के दिन एसआईटी टीम ने वहां पहुंचकर जांच की है। हत्या जुड़े कुछ सबूतों की तलाश 11 नंबर कमरे से की है।

नहीं बरामद हुआ पत्रकार का मोबाइल
एसआईटी की टीम तेजी से जांच करते हुए पत्रकार मुकेश का मोबाइल तलाश कर रही है। हालांकि अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है। बुधवार के दिन घटनास्थल पर पहुंचकर टीम ने उस सैप्टिक टैंक की ऊपरी प्लास्टर और स्लैब को तुड़वाकर टैंक की सफाई करवाई। ताकि उसके मोबाइल को तलाशा जा सके लेकिन सफाई के बाद भी वहां से मोबाइल नहीं मिला है।

About bheldn

Check Also

तिरुपति मंदिर में हुई भगदड़ से दुखी आंध्र सीएम चंद्रबाबू, अफसरों को मौके पर भेजा, सुबह जाएंगे खुद

तिरुपति: आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बुधवार शाम भगदड़ मच गई। इस हादसे में …