‘रिलेशन मुझसे बनाती और बात दूसरे…’, लेडी कॉन्स्टेबल के प्यार में B.Ed छात्र ने पांच पन्नों का लिखा नोट; खत्म की जिंदगी

इंदौर

धार जिले के रहने वाले प्रदीप रावत ने इंदौर में जान दे दी है। उसका शव अन्नपूर्णा इलाके में किराए के कमरे में फंदे से लटका मिला। पुलिस को मौके से 5 पन्नों का सुसाइड नोट मिला है। इसमें उसने एक लेडी कॉन्स्टेबल से प्रेम प्रसंग और उसके धोखे का जिक्र किया है।

2017 से चल रहा था अफेयर
महिला कॉन्स्टेबल से प्रदीप का 2017 से अफेयर चल रहा था। शादी की बात भी चल रही थी लेकिन महिला कॉन्स्टेबल के व्यवहार में बदलाव आने से प्रदीप परेशान था। उसे शक था कि वह किसी और से बात कर रही है। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा भी हुआ था। प्रदीप के परिवार ने महिला कॉन्स्टेबल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

इंदौर में रहकर बीएड की पढ़ाई कर रहा था प्रदीप
प्रदीप रावत, धार जिले के बांक टांडा का रहने वाला था। वह इंदौर में रहकर नौकरी के साथ-साथ बीएड की पढ़ाई कर रहा था। गुरुनानक कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था। मंगलवार शाम को उनका शव फंदे से लटका मिला। प्रदीप की उम्र 27 साल थी।

किसी और लड़के से करती है बात
प्रदीप ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह 2017 से लेडी कॉन्स्टेबल से प्यार करता था। उसने ही पहले बातचीत शुरू की। बाद में प्रदीप को पता चला कि वह अपने गांव के किसी लड़के से भी बात करती है। इस पर प्रदीप ने लेडी कॉन्स्टेबल से कहा कि वह या तो उस लड़के से बात करे या फिर प्रदीप से। इस पर उसने उस लड़के से बात न करने का वादा किया और धीरे-धीरे उससे बात करना बंद कर दिया। लेकिन फिर वह जोबट के किसी अनजान लड़के से बात करने लगी। प्रदीप को पता चलने पर उसने उससे भी बात करना बंद करवा दिया।

नौकरी के पहले से था अफेयर
प्रदीप के भाई प्रकाश ने बताया कि लेडी कॉन्स्टेबल का नौकरी लगने से पहले से ही प्रदीप के साथ अफेयर था। प्रदीप ने अपने सुसाइड नोट में आगे लिखा कि 2022 में वह पुलिस परीक्षा में पास हो गई। मैंने उसकी बहुत मदद की। मुझे डर था कि अब वह मुझसे शादी नहीं करेगी। लेकिन वह मुझे भरोसे में रखकर मुझसे संबंध बनाती रही। नौकरी के दो साल बाद लेडी कॉन्स्टेबल बड़वानी के अनुराग से बात करने लगी। इसकी जानकारी मुझे इंस्टाग्राम चैट से लगी।

लेडी कॉन्स्टेबल ने पापा से शादी की बात की
प्रदीप ने आगे लिखा कि जानकारी मिलने के बाद मैंने कहा कि मुझे कुछ सबूत दो या घरवालों से बात कर लो। तब लेडी कॉन्स्टेबल ने अपने पापा को फोन किया और कहा कि प्रदीप शादी करने को कह रहा है। उसके पापा ने मेरे बारे में कोई जानकारी नहीं मांगी और सगाई के लिए हां कर दी। फिर वह घर चली गई। मैंने दूसरे दिन पूछा कि घरवाले क्या बोल रहे हैं तो कहने लगी- नौकरी नहीं करता तू, तू (लड़की) ही खिलाएगी क्या?…मैं पूरी तरह टूट गया क्योंकि मेरे पास कुछ नहीं बचा था। 7-8 साल से बात करता था। सभी को पता था।

दूसरे के साथ कमरे में देख लिया
सुसाइड नोट में प्रदीप ने यह भी लिखा कि एक बार मैंने लेडी कॉन्स्टेबल को उसके साथ एक कमरे में देख लिया। मैं इन दोनों के नाम से सुसाइड नोट लिख रहा हूं। अगर मैं झूठ लिख रहा हूं तो मेरे मोबाइल में सब फोटो वीडियो प्रूफ हैं। मैं अपनी जिंदगी से हार मान रहा हूं।

शादी हो गई थी पक्की
प्रदीप के पिता राजू ने बताया कि सोमवार को वह आलीराजपुर में लेडी कॉन्स्टेबल के घर गए थे। यहां दोनों की शादी की बात पक्की हो गई थी। उसी दिन दोनों में फोन पर झगड़ा हुआ। मंगलवार दोपहर प्रदीप ने अपने भाई प्रकाश को मोबाइल पर सुसाइड नोट भेजा। इसके बाद शाम को उसने पड़ोस में रहने वाली चचेरी बहन शर्मिला और कविता को अपना मोबाइल देकर कुछ देर में कमरे से लौटने को कहा। करीब आधे घंटे तक जब वह बाहर नहीं आया, तो लेडी कॉन्स्टेबल का फोन आया। उसने शर्मिला से पूछा कि प्रदीप कहां है। उसने कमरे पर जाने की बात कही। लेडी कॉन्स्टेबल ने उसे जाकर देखने को कहा। इसके बाद शर्मिला और कविता जब वहां पहुंचीं, तो लेडी कॉन्स्टेबल भी आ गई। उसने खिड़की से झांक कर देखा, तो प्रदीप का शव फंदे पर लटका हुआ था।

लेडी कॉन्स्टेबल ने लिखा था माफीनामा
प्रदीप से झगड़े के बीच लेडी कॉन्स्टेबल ने उसे लिखित में माफीनामा भी दिया था। इसमें उसने लिखा था कि हमारे बीच गलतफहमी की वजह से झगड़ा होता है, इसकी जिम्मेदार मैं हूं। इसमें मेरी गलती है। किसी भी घटना के घटने का कारण मैं हूं, क्योंकि मैं झूठी हूं। गलत हूं। लेडी कॉन्स्टेबल ने इस नोट के आखिर में लिखा कि मैं आपके ही साथ हूं और कहीं नहीं जा रही। आगे कोई गलती नहीं करूंगी। आप शादी करना चाहते हो, तो मैं आपसे ही शादी करूंगी। बस अभी नहीं। मुझे अभी 2 साल तक शादी नहीं करनी।

About bheldn

Check Also

मध्य प्रदेश : रायसेन में चोरी के आरोप में युवक को निर्वस्त्र कर पीटा, Video वायरल

रायसेन, मध्य प्रदेश के रायसेन में चोरी के आरोप में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति …