मिल्कीपुर उपचुनाव में सभी 414 मतदान केंद्रों पर हो वेबकास्टिंग, सपा ने लिखा पत्र

लखनऊ,

समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर 5 फरवरी 2025 को होने वाले मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के सभी 414 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की मांग की है.पार्टी ने मांग की है कि वेबकास्टिंग का लिंक सभी उम्मीदवारों और मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ शेयर किया जाए, ताकि वे मतदान प्रक्रिया की निगरानी कर सकें और निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित हो सके.

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में वेबकास्टिंग को चुनावी गड़बड़ियों को रोकने और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक बताया है.सपा ने इस बात पर भी आपत्ति जताई है कि जहां चुनावी अधिकारियों को वेबकास्टिंग लिंक की सुविधा उपलब्ध होती है, वहीं उम्मीदवारों और मान्यता प्राप्त दलों को इससे वंचित रखा जाता है, जो कि अलोकतांत्रिक और अनुचित है. पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से इस मुद्दे पर तुरंत कार्रवाई करने और निष्पक्ष और पारदर्शी चुनावी प्रक्रिया सुनिश्चित करने की अपील की है.

About bheldn

Check Also

अन्ना यूनिवर्सिटी दुष्कर्म केस: CM स्टालिन ने माना आरोपी उनकी पार्टी का समर्थक है सदस्य नहीं

चेन्नई, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने स्वीकार किया है कि अन्ना विश्वविद्यालय में लड़की …