इंदौर:
इंदौर में ड्रग्स तस्करी को लेकर प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है। ड्रग्स की तस्करी करने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार को खजराना पुलिस ने एक महिला और उसके साथी को ड्रग्स बेचते हुए दबोचा है। पिछले एक साल से महिला बुर्के की आड़ में शहर में ड्रग्स बेच रही थी।
खजराना थाने के टीआई मनोज सेंधव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के स्टार चौराहे पर एक महिला और एक युवक ड्रग्स बेच रहे हैं। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि बुर्का पहने हुए एक महिला और एक युवक खड़े थे। पुलिस ने जब उनसे पूछताछ शुरू की तो महिला घबरा गई। जब बुर्का हटाकर देखा तो पुलिस भी चौंक गई। उसने बुर्के के अंदर एमडी ड्रग छिपाकर रखा था। फिर युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से भी एमडी ड्रग मिला।
शहर में घूमकर बेचती थी ड्रग्स की पुड़िया
महिला का नाम आयशा बताया जा रहा है। वह राजस्थान से ड्रग्स लेकर आती थी और इंदौर में बेचती थी। वहीं युवक का नाम भूरा पुत्र सबदर शाह निवासी पत्थर मुंडला बताया जा रहा है। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया है कि वे पेडलर का काम करते हैं। पुलिस ने बताया है कि महिला उज्जैन की रहने वाली है। वह अपने पति को करीब एक साल पहले छोड़ चुकी है। इंदौर में रहकर वह नशे का धंधा करती है। वह शहर में घूम घूम कर ड्रग्स की पुड़िया बेचती है। पुलिस उसके बारे में और जांच कर रही है लेकिन अभी तक उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है।