श्रमायुक्त को सीटू द्वारा न्यायालय की अवमानना का नोटिस देते ही प्रदेश की सरकार हरकत में आई— महाधिवक्ता का स्पष्ट अभिमत मिला

भेल भोपाल।

कानूनी रूप से प्रत्येक 5 वर्ष में किए जाने वाले न्यूनतम वेतन पुनरीक्षण को 9 वर्ष बाद करने के बाद पिछले 9 माह से प्रदेश की भाजपा सरकार व उद्योगपतियों—मालिकों ने इसे कानूनी दांव पेंच में उलझा दिया। गत 3 दिसम्बर को माननीय मप्र उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ ने स्थगन समाप्त करने के बाद भी प्रदेश सरकार ने बजाए स्पष्ट आदेश जारी करने के इस और लटकाए रखने का खेल खेला। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का एक माह से भी ज्यादा समय तक परिपालन न किए जाने की स्थिति में 6 जनवरी 2025 को सीटू प्रदेश महासचिव प्रमोद प्रधान एवं भेल के कार्यकारी महासचिव दीपक गुप्ता की ओर से अधिवक्ता बाबूलाल नागर ने प्रमुख सचिव (श्रम) व श्रमायुक्त को न्यायालय की अवमानना की कार्रवाई संबंधी नोटिस जारी किया। नोटिस मिलते ही सरकार हरकत में आई और 8 जनवरी 2025 को महाधिवक्ता कार्यालय ने श्रमायुक्त को स्पष्ट अभिमत देते हुए कहा कि 1 अप्रैल 2024 से बड़ी हुई दरों सम्बन्धी निर्णय पर अमल किया जाना चाहिए। सीटू प्रदेश अध्यक्ष रामविलास गोस्वामी व महासचिव प्रमोद प्रधान एवं दीपक गुप्ता ने प्रेस को उपरोक्त जानकारी देते हुए कहा कि अब श्रमायुक्त कार्यालय को बढ़ी हुई दरों के एरियर सहित भुगतान के आदेश शीघ्र जारी करना चाहिए।

सीटू जिला समिति भोपाल के नेतागण पूषन भट्टाचार्य, पीएन वर्मा, लोकेन्द्र शेखावत, रामबिहारी प्रसाद, संतोष सालवंशी प्रमुख ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि सीटू के संघर्षों से यह उपलब्धि मिली है। नेताओं ने कहा कि तमाम प्रमाणित तथ्य यह बताते हैं कि 3 दिसंबर के माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी सरकार इसको उलझाए रखना चाहती थी। नेताओं ने कहा कि यही कारण है कि 3 दिसंबर के निर्णय के 20 दिन बाद (23 दिसंबर) को श्रमायुक्त कार्यालय ने महाधिवक्ता कार्यालय को पत्र लिखा और निर्णय के वैधानिक पक्ष पर उनका अभिमत मांगा। इस पत्र के 15 दिन तक कोई अभिमत नहीं मिला पर श्रमायुक्त कार्यालय ने भी कोई रिमाइंडर (स्‍मरण-पत्र) तक नहीं भेजा। यदि 6 जनवरी 2025 को सीटू की ओर से अवमानना का नोटिस नहीं गया होता तो सरकार अभी तक चुप्पी साधी रहती। नेताओं ने कहा अब यह स्पष्ट अभिमत मिल गया है इसलिए श्रमायुक्त को तुरंत आदेश जारी कर एरियर सहित भुगतान सुनिश्चित करना चाहिए। भेल के कार्यकारी महासचिव दीपक गुप्ता ने कहा कि यदि तुरंत आदेश जारी नहीं हुए तो सीटू श्रमायुक्त कार्यालय पर डेरा डालो-घेरा डालो आंदोलन करेगी।

About bheldn

Check Also

साप्ताहिक बाजार में भेल और निगम प्रशासन ने की पालीथीन और सिंगल यूज प्लास्टिक पर कार्रवाई

— 57 प्रकरण में 6700 रुपए का किया जुर्माना भेल भोपाल। नगर निगम भोपाल जोन …