नई दिल्ली,
सीरिया की राजधानी दमिश्क की मशहूर उमय्यद मस्जिद में शुक्रवार को हुई भगदड़ में तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच बच्चे घायल हो गए. सीरिया की सिविल डिफेंस समूह, व्हाइट हैलमेट्स के मुताबिक, घटना के दौरान बच्चों को फ्रैक्चर, गंभीर चोटें आई हैं और कुछ बच्चे बेहोश हो गए.
यह हादसा एक नागरिक द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान भारी भीड़ के बीच हुआ. व्हाइट हैलमेट्स ने बताया कि हमारी टीमों ने अन्य बचावकर्मियों के साथ मिलकर एक लड़की को मेडिकल सहायता दी गई. मस्जिद से एक महिला के शव को बरामद किया गया.