— विश्व हिंदी दिवस पर बीएचईएल में प्रभागीय काव्य गोष्ठी का आयोजन
हरिद्वार।
राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बीएचईएल हरिद्वार के तत्वावधान में राजभाषा विभाग द्वारा, विश्व हिंदी दिवस-2025 का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य में बीएचईएल की मुख्यधारा पर केंद्रित विषयों जैसे–उत्पादकता, गुणता, स्वास्थ्य, राजभाषा, सुरक्षा, संरक्षा, पर्यावरण, चिकित्सा आदि पर, बीएचईएल कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के लिए एक “काव्य गोष्ठी” आयोजित की गई । बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक टीएस मुरली ने महाप्रबंधक (ऑपरेशन्स) हीप एवं महाप्रबंधक एवं प्रमुख (सीएफएफपी) रंजन कुमार व बीएचईएल लेडीज क्लब की संरक्षिका श्रीमती टी. सौम्या की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री मुरली ने कहा कि विश्व हिंदी दिवस के माध्यम से, पूरी दुनिया में हिंदी के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने बताया कि सभी कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों से हरिद्वार इकाई में, हिंदी के क्षेत्र में सराहनीय कार्य हो रहे हैं। श्री मुरली ने कहा कि यह काव्य गोष्ठी कर्मचारियों के साथ-साथ, उनके परिजनों की रचनात्मक प्रतिभा को सभी के सामने लाने का एक सुनहरा अवसर है। वरि. उप महाप्रबंधक (राजभाषा) हरीश सिंह बगवार ने अपने स्वागत सम्बोधन में विश्व हिंदी दिवस की प्रासंगिकता तथा काव्य गोष्ठी के उद्देश्य से अवगत कराया। गोष्ठी में लगभग 40 कर्मचारियों एवं उनके परिजनों ने अपनी मौलिक रचनाओं से श्रोताओं का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के समापन पर अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) पार्थ सारथी गौडा ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर बीएचईएल के महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, लेडीज क्लब की पदाधिकारी, यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि तथा राजभाषा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।