बिहार में अब अपराधी से नहीं पुलिस से खतरा, शख्स की कार रोक 32 लाख छीने, SHO गिरफ्तार

सारण,

बिहार के सारण जिले में एक व्यक्ति की कार रोककर उससे 32 लाख रुपये छीनने के आरोप में शनिवार को एक पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया गया. एक अधिकारी ने बताया कि मकेर थाने के SHO रविरंजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है, होमगार्ड अनिल कुमार भी कथित तौर पर अपराध में शामिल था, जो फरार है. पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि SHO को निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है.

एसपी ने कहा, ‘रोहन कुमार नामक व्यक्ति ने शुक्रवार को शिकायत दर्ज कराई कि पुलिस की वर्दी पहने दो लोगों ने रीवा घाट के पास उससे 32 लाख रुपये छीन लिए.’ उसने पुलिस को बताया कि यह घटना उस समय हुई जब वह अपनी कार से मुजफ्फरपुर जा रहा था.

64 लाख रुपये लेकर जा रहा था शख्स
उसकी शिकायत के अनुसार, वह दो बैग में 64 लाख रुपये लेकर जा रहा था. उसके वाहन को मकेर थाने के एक पुलिस वाहन ने रोका. एसपी ने बताया कि दो पुलिसकर्मियों ने उसके वाहन की जांच की और पूछा कि उसके पास शराब की बोतलें हैं या नहीं. शिकायत के अनुसार, पुलिसकर्मियों में से एक ने दोनों बैग पुलिस वाहन में रख लिए, लेकिन कुछ देर बाद उनमें से एक ने कुमार को एक बैग लौटा दिया और उसे मौके से चले जाने को कहा. एसपी ने मीडिया को बताया कि पुलिसकर्मी ने शिकायतकर्ता के खिलाफ शराबबंदी कानून के उल्लंघन का झूठा मामला दर्ज करने की धमकी भी दी.

बिहार में शराबबंदी
मालूम हो कि बिहार एक शराबबंदी वाला राज्य है, जहां अप्रैल 2016 से शराब की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध लगा हुआ है. मामले की जांच एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने की और पाया कि शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोप सही थे. बाद में पुलिस ने एसएचओ को गिरफ्तार कर लिया.

होमगार्ड अनिल कुमार फरार
एसपी ने कहा, ‘पुलिस ने होमगार्ड अनिल कुमार के घर से 32 लाख रुपये भी बरामद किए, जो घटना के समय एसएचओ के साथ था. अनिल कुमार फरार है.’ एसपी ने कहा कि आगे की जांच में पता चला कि शिकायतकर्ता के पास 64 लाख रुपये थे और वह अपनी जमीन बेचने के बाद मिले पैसे से मुजफ्फरपुर जा रहा था. उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है.

About bheldn

Check Also

समय से पहले सी-सेक्शन के लिए US में लगी भारतीय महिलाओं की लाइन, ट्रंप के फैसले ने मचाई खलबली

नई दिल्ली, अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पद ग्रहण करते ही जन्म के …