भेल कॉलेज में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन

भेल, भोपाल।

बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महविद्यालय भेल भोपाल में “शैक्षणिक संस्थाओं में कम्प्यूटर के उपयोग” विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे विषय विशेषज्ञ श्री अशोक पेड्डी ग्रुप मेनेजर GIS MPSEDC ने कम्प्यूटर आन आफ करने से एम एस आफिस के द्वारा वर्ड ,एक्सल और पीपीटी बनाने की बारीकियां समझाईं तथा कम्प्यूटर का शैक्षणिक संस्थाओं में बेहतर उपयोग करने के गुर सिखाए .प्राचार्य डा संजय जैन ने बताया कि विश्व बैंक परियोजना अतंर्गत महाविद्यालय मे विकसित कम्प्यूटर लेब का विद्यार्थियों के लिए अधिकतम उपयोग करने के प्रथम चरण में शैक्षणिक स्टाफ को प्रशिक्षित किया जा रहा है जिसमे सभी शैक्षणिक स्टाफ ने उत्साह से सहभागिता की है इस कार्यशाला का आयोजन स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा किया गया प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो प्रतिभा डेहरिया ने सभी सहभागियों का आभार व्यक्त किया।

About bheldn

Check Also

भेल चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरे सेमीफाइनल मैच में ट्रैक्शन टाईगर ने सुपर एससीआर को हराया

भेल भोपाल। टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट भेल चैंपियंस ट्रॉफी के तहत खेले गए दूसरे सेमीफाइनल …