भेल भोपाल।
वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा चलाए जा रहे तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर के समापन अवसर पर टीसीबी के अपर महाप्रबंधक धर्मेंद्र सिंह ठाकुर एवं ओबीसी के लाइजन अधिकारी अपर महाप्रबंधक दिलीप कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संगठन के उपाध्यक्ष उमा नाथ सोनी ने किया। इस अवसर पर धर्मेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि पहले लोगों के खेलने के लिए ग्राउंड ज्यादा होते थे। और अस्पताल कम पर अब इसका उल्टा हो रहा है। लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजक रहना चाहिए। क्योंकि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है।
लाइजन अधिकारी दिलीप कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम ज्यादा से ज्यादा होना चाहिए, जिससे लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बनी रहे। आयुर्वेदिक औषधियां शरीर के लिए फायदेमंद ही होती हैं। यह औषधि शरीर को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचती है। नाडी रोग विशेषज्ञ एवं आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. बीएस राजौरा ने कहा कि संस्था को जब भी मेरी सेवाओं की जरूरत होगी मैं हमेशा इसके लिए तैयार रहूंगा। सच्ची सेवा केवल मानव धर्म ही है। मैं इस कार्य के लिए हमेशा तैयार हूं। वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार काछी स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संगठन का यह पहला प्रोग्राम है।
इसके पहले भी वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सिलाई कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर, व्यक्तित्व विकास शिविर, इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स, पारिवारिक वृक्षारोपण, अस्पताल में फलों का वितरण आदि अनेक कार्यक्रम संस्था द्वारा सदस्यों के सहयोग से समय-समय पर होते रहते हैं। इस अवसर पर जीपी ठाकरे, विनोद कुमार मौर्य, शिवराज सिंह, मुनिराज विश्वकर्मा, अजीत सिंह कुशवाहा, एसके नामदेव, संजय चौरसिया, विवेकानंद सिंह, सतीश चंद्र विश्वास, श्याम कृष्णा सोनी, इंद्रपाल वर्मा आदि उपस्थित थे।