भोपाल•
परिवहन विभाग का पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा 25 दिन बाद भी जांच एजेंसियों की पकड़ से बाहर है। 66 पन्नों वाली कथित हरी डायरी के पन्नों ने अब सियासी गलियारे में हड़कंप मचा दिया है। सौरभ की कथित डायरी से जुड़े 6 पन्ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। इसमें परिवहन विभाग के करोड़ों का हिसाब दर्ज है। हैरानी की बात तो यह है कि सिर्फ एक पन्ने में चेकपोस्ट से 1,536 करोड़ , 103 करोड़ कार्यालय और 155 करोड़ का वन टाइम पेमेंट का हिसाब-किताब दर्ज है।
8 कॉलम की डायरी में भ्रष्टाचार का बहीखाता
परिवहन विभाग का पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा 25 दिन बाद भी जांच एजेंसियों की पकड़ से बाहर है। 66 पन्नों वाली कथित हरी डायरी के पन्नों ने अब सियासी गलियारे में हड़कंप मचा दिया है।) की कथित डायरी के पन्नों में भ्रष्टाचार का बहीखाता आठ कॉलम में तैयार किया जाता था। इसमें चेकपोस्ट के नाम से लेकर मासिक राशि, शेष राशि और डेट तक लिखी होती थी। जैसे एक पन्ने में अगस्त और सितंबर की आवक 80 करोड़ से ज्यादा लिखी है। पिछले माह का 49.25 करोड़ लिखा है, जिसके आगे माइनस का चिह्न बना हुआ है। डायरी के बहीखाते में प्रदेश के उन सभी जिलों के नाम भी हैं, जहां परिवहन चौकियां संचालित थीं।
डायरी में टीएम और टीसी कोडवर्ड का इस्तेमाल
परिवहन विभाग का पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा 25 दिन बाद भी जांच एजेंसियों की पकड़ से बाहर है। 66 पन्नों वाली कथित हरी डायरी के पन्नों ने अब सियासी गलियारे में हड़कंप मचा दिया है।) के पन्नों में टीएम और टीसी जैसे कोडवर्ड लिखे हुए है। इसका मतलब ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर और ट्रांसपोर्ट कमिश्नर निकाला जा रहा है। बता दें सौरभ के करीबी चेतन गौड़ की गाड़ी में कैश और सोना मिला था, इसमें एक डायरी मिलने की भी बात सामने आई थी।
रिश्तेदार भी आइटी के निशाने पर
लंबे समय से आयकर विभाग की पहुंच से दूर सौरभ शर्मा के रिश्तेदार भी आयकर विभाग के निशाने पर आ गए। विभाग अब इनके रिश्तेदारों पर शिकंजा कसने जा रहा है। आयकर विभाग पहले ही इस बात का खुलासा कर चुका कि 18 दिसंबर को जिस कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए जब्त किए, वो खजाना सौरभ ने ही अपने ठिकाने से मेंडोरी के जंगल में पहुंचाया था। विभागीय जानकारों का कहना है कि इस काम में सौरभ के रिश्तेदारों ने उसकी मदद की। आयकर विभाग ने सौरभ के रिश्तेदारों के बयान लेना शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि जिस प्लॉट पर कार खड़ी थी वह उसके रिश्ते में बहनोई विनय आसवानी का है। सौरभ के मामले में आयकर विभाग के साथ प्रवर्तन निदेशालय और लोकायुक्त पुलिस भी जांच में लगी है।
डायरी के पन्नों का अलग से करूंगा खुलासा: पटवारी
कांग्रेस की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रिका के सवाल पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि डायरी के पन्नों पर अलग से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा करूंगा। पटवारी से सवाल पूछा गया था कि डायरी में कांग्रेस के कुछ मौजूदा और पूर्व विधायकों के नाम भी हैं। ये विधायक कौन हैं, क्या कांग्रेस अपने स्तर पर कोई जांच करा रही है।
वीडी बोले: जांच एजेंसी बताएंगी डायरी में क्या
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सौरभ शर्मा की कथित डायरी के पन्नों को लेकर कहा, संवैधानिक संस्थाएं जांच कर रही हैं। डायरी के पन्नों में क्या है और कौन है। ये जांच एजेंसियां बताएंगी। एजेंसियां कानून के दायरे में अपना काम कर रही हैं।