3.5 C
London
Thursday, December 25, 2025
Homeखेलदिल्ली एयरपोर्ट पर अभिषेक शर्मा के साथ हुआ गलत व्यवहार , फ्लाइट...

दिल्ली एयरपोर्ट पर अभिषेक शर्मा के साथ हुआ गलत व्यवहार , फ्लाइट तक छूट गई

Published on

नई दिल्ली

भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर गलत व्यवहार हुआ है, जिसके चलते उनकी फ्लाइट भी मिस हो गई। इस बात से अभिषेक शर्मा काफी ज्यादा नाराज हैं। उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी भी शेयर की है और एयरलाइंस समेत उनके स्टाफ की जमकर आलोचना की है। अभिषेक शर्मा ने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर अपने साथ हुई आपबीती के बारे में बताया।

अभिषेक शर्मा इंडिगो एयरलाइंस से दिल्ली एयरपोर्ट से ट्रेवल करने वाले थे। लेकिन स्टाफ के गलत व्यवहार की वजह से उनकी फ्लाइट मिस हो गई। भारतीय क्रिकेटर ने स्टोरी शेयर करते हुए कहा, ‘दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो के साथ मेरा बहुत खराब अनुभव रहा। स्टाफ का व्यवहार, खासकर काउंटर मैनेजर सुष्मिता मित्तल का व्यवहार बिल्कुल अस्वीकार्य था।’

उन्होंने आगे लिखा,’मैं सही समय पर सही काउंटर पर पहुंचा, लेकिन उन्होंने मुझे बेवजह दूसरे काउंटर पर भेज दिया। केवल बाद में मुझे बताने के लिए कि चेक-इन बंद हो गया था, जिससे मेरी फ्लाइट छूट गई। मेरे पास केवल एक दिन की छुट्टी थी, जो अब पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। इससे भी बुरी बात यह है कि वे कोई और सहायता नहीं दे रहे हैं। यह अब तक का सबसे बुरा एयरलाइन अनुभव है, और सबसे खराब स्टाफ मैनेजमेंट है जो मैंने कभी देखा है।’

22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ खेलते नजर आएंगे अभिषेक शर्मा
22 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की रोमांचक टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है, जिसका पहला टी20 कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। हाल ही में बीसीसीआई ने सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया था, जिसमें अभिषेक शर्मा को शामिल किया गया है। विजय हजारे ट्रॉफी का भी अभिषेक शर्मा हिस्सा थे। उन्होंने पंजाब के लिए खेलते हुए एक शतक और तीन अर्धशतक के बूते 467 रन बनाए थे।

Latest articles

भेल में उच्चस्तरीय तकनीकी समिति ने किया कारखाने का निरीक्षण,ली बैठक

भेल भोपाल ।भेल भोपाल में उच्चस्तरीय तकनीकी समिति ने बुधवार को भेल कारखाने का...

इंदौर में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का एकदिवसीय धरना प्रदर्शन

इंदौर।श्रमिक विरोधी चार कानून के विरोध में सेंट्रल ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा, मध्य प्रदेश...

नए साल पर वैष्णो देवी यात्रा के नियम सख्त

कटरा।नववर्ष के अवसर पर जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री माता...

करोंद इलाके में युवती को कमरे में बंद कर दुष्कर्म

भोपाल।शहर के करोंद इलाके में एक युवती को कमरे में बंद कर उसके साथ...

More like this