भारतीय क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक बनी 15 जनवरी… महिला-पुरुष टीमों ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

राजकोट,

15 जनवरी… यह तारीख भारतीय क्रिकेट में अब ऐतिहासिक हो गई है. इस दिन एक ऐसा गजब संयोग बना है, जिसे सुनकर फैन्स भी खुश होंगे. इसी तारीख को भारतीय पुरुष और महिला दोनों टीमों ने वनडे क्रिकेट में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाए हैं. इसमें एक कॉमन और सबसे बड़ा रिकॉर्ड वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का है. पुरुष टीम ने 15 जनवरी 2023 को यह उपलब्धि हासिल की थी. अब इसके 2 साल बाद भारतीय महिला टीम ने कमाल कर दिखाया है. उन्होंने अपनी सबसे बड़ी वनडे जीत दर्ज की है. पहले बात पुरुष टीम की करते हैं…

अब भी अटूट है भारतीय पुरुष टीम का ये रिकॉर्ड
दरअसल, जनवरी 2023 में श्रीलंकाई टीम भारत दौरे पर आई थी. तब दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज हुई थी. भारतीय टीम ने टी20 सीरीज को 2-1 से जीती थी. जबकि वनडे सीरीज में श्रीलंका को क्लीन स्वीप किया था. सीरीज का आखिरी यानी तीसरा वनडे मैच आज ही के दिन (15 जनवरी) तिरुवनंतपुरम में खेला गया था.

यह वनडे भारतीय टीम के लिए बेहद खास रहा था. विराट कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के धांसू प्रदर्शन के बदौलत भारतीय टीम ने यह मैच 317 रनों के अंतर से जीता था, जो वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड है. इससे पहले न्यूजीलैंड के नाम यह रिकॉर्ड था, जिसने 2008 में आयरलैंड को 290 रनों से पराजित किया था.

यानी कि तब पहली बार किसी टीम ने वनडे इंटरनेशनल में 300 या उससे ज्यादा रनों से जीत हासिल की थी. हालांकि इसके बाद भारतीय टीम ने एक बार और 300+ रन से जीत दर्ज की. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे ने भी यह उपलब्धि हासिल की. मगर 317 रनों का यह रिकॉर्ड अब भी अटूट है.

वनडे इंटरनेशनल में सबसे बड़ी जीत (रनों के हिसाब से)
317- भारत vs श्रीलंका, 2023, तिरुवनंतपुरम
309- ऑस्ट्रेलिया vs नीदरलैंड्स, 2023, दिल्ली
304- जिम्बाब्वे vs अमेरिका, 2023, हरारे
302- भारत vs श्रीलंका, 2023, वानखेड़े
290- न्यूजीलैंड vs आयरलैंड, 2008, एबरडीन

अब महिला टीम ने बनाया वनडे का धांसू रिकॉर्ड
2 साल बाद यानी 15 जनवरी 2025 को भारतीय महिला टीम ने इतिहास रच दिया है. स्मृति मंधाना की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार (15 जनवरी) को इतिहास रच दिया. तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में आयरलैंड को 304 रनों से करारी शिकस्त दी. यह महिला क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड है.

ऐसा पहली बार हुआ है, जब भारतीय महिला टीम ने 300 या उससे ज्यादा रनों के अंतर से वनडे क्रिकेट में जीत दर्ज की. इससे पहले भारतीय टीम के नाम 249 रन के अंतर से जीत का रिकॉर्ड दर्ज था, जो उसने 2017 में आयरलैंड के खिलाफ ही दर्ज किया था. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने आयरलैंड को इस वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है.

सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली पहली एशियाई टीम
इस तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने 5 विकेट परह 435 रन बनाए, जो अपने घर में टीम इंडिया का सबसे बड़ा वनडे स्कोर (महिला-पुरुष दोनों में) है. पुरुष या महिला वनडे दोनों ही क्रिकेट में पिछला रिकॉर्ड 2011 में इंदौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय पुरुष टीम ने बनाया था. तब भारतीय टीम ने 418/5 के स्कोर बनाया था.

इसके साथ ही भारतीय टीम वनडे में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली एशिया की पहली महिला टीम भी बन गई है. वनडे में महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा एक पारी में रन बनाने का र‍िकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है. यह र‍िकॉर्ड उसने आयरलैंड के ख‍िलाफ ही साल 2018 में बनाया था.

महिला वनडे में 400 से ज़्यादा का स्कोर
491/4 – NZ-W बनाम IRE-W, डबलिन, 2018
455/5 – NZ-W बनाम PAK-W, क्राइस्टचर्च, 1997
440/3 – NZ-W बनाम IRE-W, डबलिन, 2018
435/5 – IND-W बनाम IRE-W, राजकोट, 2025
418 – NZ-W बनाम IRE-W, डबलिन, 2018
412/3 – AUS-W बनाम DEN-W, मुंबई, 1997

महिला वनडे में IND-W के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
188 – दीप्ति शर्मा बनाम IRE-W, पोटचेफस्ट्रूम, 2017
171* – हरमनप्रीत कौर बनाम AUS-W, डर्बी, 2017
154 – प्रत‍िका रावल बनाम IRE-W, राजकोट, 2025
143* – हरमनप्रीत कौर बनाम ENG-W, कैंटरबरी, 2022
138* – जया शर्मा बनाम PAK-W, कराची, 2005

महिला वनडे पारी में सबसे अध‍िक बाउंड्री
71 – NZ-W बनाम IRE-W, डबलिन, 2018
59 – NZ-W बनाम IRE-W, डबलिन, 2018
57 – IND-W बनाम IRE-W, राजकोट, 2025
56 – ENG-W बनाम SA-W, ब्रिस्टल, 2017
53 – NZ-W बनाम IRE-W, डबलिन, 2018

महिला वनडे में सबसे तेज शतक
मेग लैनिंग: 45 गेंद बनाम न्यूजीलैंड महिला, 2012/13
करेन रोल्टन: 57 गेंद बनाम साउथ अफ्रीका महिला, 2000/01
सोफी डिवाइन: 59 गेंद बनाम आयरलैंड महिला, 2018
हर्षिता जयांगनी: 60 गेंद बनाम न्यूजीलैंड महिला, 2023
मैडी ग्रीन: 62 गेंद बनाम आयरलैंड महिला, 2018
नैट साइवर: 66 गेंद बनाम श्रीलंका महिला, 2023
शार्लोट एडवर्ड्स: 70 गेंद बनाम न्यूजीलैंड महिला, 2011/12
स्मृति मंधाना: 70 गेंद बनाम आयरलैंड महिला, 2024

महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक
मेग लैनिंग – 103 मैचों में 15 शतक
सुजी बेट्स – 168 मैचों में 13 शतक
टैमी ब्यूमोंट – 126 मैचों में 10 शतक
स्मृति मंधाना – 97 मैचों में 10 शतक

About bheldn

Check Also

413 दिनों का इंतजार हुआ खत्म… चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया की इंग्लैंड पर शानदार जीत

नागपुर: टी20 सीरीज को अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ …