44 की श्वेता तिवारी ने कटआउट ड्रेस पहन दिखाई हॉटनेस, अदाएं इतनी किलर कि लगी ही नहीं 24 साल की बिटिया की मां

टीवी से करियर की शुरुआत कर हर घर में अपनी पहचान बनाने वाली श्वेता तिवारी आए दिन अपने लुक्स के चलते चर्चा में छा जाती हैं। जहां पर्दे पर वह सीधी- साधी नजर आतीं, तो अब उनका एक से बढ़कर एक स्टाइलिश कपड़ों में कातिलाना रूप देखने को मिलता है। जिसके आगे तो वह वह अपनी 24 साल की बेटी पलक तिवारी को भी कड़ी टक्कर दे जाती हैं। जिसका सबूत हाल ही उनकी लेटेस्ट तस्वीरों में भी देखने को मिला।

दरअसल, श्वेता ने ब्राउन कलर की ड्रेस पहनकर अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। जिसमें उनकी फिटनेस और अदाएं देखकर ये कोई नहीं कह सकता कि वह 44 साल की हैं और दो बच्चों की मां हैं। यकीन मानिए उनकी हॉटनेस से भरपूर ये तस्वीरें देख आप भी उनसे नजरें नहीं हटा पाएंगे।

ग्लैमरस रूप दिखा फ्लॉन्ट किया फिगर
वैसे तो अक्सर ही श्वेता का जवां लड़कियों जैसा ग्लैमरस रूप देखने को मिलता है, लेकिन इस बार तो उनकी अदाएं सबको दीवाना ही कर गईं। जहां वह कटआउट ड्रेस पहनकर अपने परफेक्ट फिगर को फ्लॉन्ट करती नजर आईं। जिसमें उन्हें स्टाइल करने का जिम्मा हर बार की तरह सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट विक्टर रॉबिन्सन और सोहेल मुगल ने उठाया और उसे बखूबी निभाया।

दिखाईं सिजलिंग अदाएं
हसीना की इस हॉल्टर नेकलाइन ड्रेस को बॉडी फिटेड बनाया है। जिसमें वेस्ट के लेफ्ट साइड पर कटआउट डिजाइन दिया। जहां उनका मिडरिफ एरिया फ्लॉन्ट हो रहा है, तो स्कर्ट में दिया थाई- हाई स्लिट कट ग्लैम कोशेंट को बढ़ा गया। जिसे पहन हसीना ने कभी बैठकर पोज दिए, तो कभी खड़े होकर अपनी सिजलिंग अदाएं दिखा गईं।

About bheldn

Check Also

रामदेव महाकाल से डरो… ममता कुलकर्णी बोलीं- धीरेंद्र शास्त्री बच्चा है, जितनी उसकी उम्र, उतना मैंने ध्यान किया

बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने हाल ही में आध्यात्मिक जीवन अपनाया और उन्हें महाकुंभ मेले …