हरियाणा BJP प्रदेश अध्यक्ष से जुड़े रेप केस में ट्विस्ट, पीड़िता की सहेली का नया खुलासा

नई दिल्ली,

हिमाचल प्रदेश के कसौली के एक होटल में विवाहित महिला के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले में नया मोड़ आ गया है. इस मामले में पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने हरियाणा बीजेपी चीफ मोहनलाल बडौली और एक सिंगर जय भगवान उर्फ ​​रॉकी मित्तल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 डी (गैंगरेप) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत केस दर्ज किया है. ये घटना साल 2023 की है. लेकिन बुधवार को पीड़िता की सहेली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अलग ही कहानी बताई.

‘मैं सिंगर से मिली, BJP चीफ को नहीं देखा’
उसने कहा, मेरा नाम पूनम है. मेरी सहेली और उनके बॉस हम तीनों जुलाई 2023 में कसौली गए थे. हम तीनों सिंगर रॉकी मित्तल से मिले थे, लेकिन यह नॉर्मल मुलाकात थी. मुलाकात के बाद मित्तल वहां से चले गए थे. इसके बाद मैं, मेरी सहेली और उनके बॉस अमित (टिकट प्रत्याशी) एक साथ एक कमरे में सो गए थे.

‘हमलोग रॉकी मित्तल से होटल की लॉबी में मिले थे’
पीड़िता की सहेली ने बताया कि मैंने कभी मोहनलाल बडौली को देखा नहीं है, ना ही होटल में हमलोग मिले हैं. हमसे रॉकी मित्तल ही होटल की लॉबी में मिले थे. लेकिन किसी ने कोई ड्रिंक नहीं की. सब बात झूठ है, जिसमें मुझे गवाह बनाया गया है.

‘पैसे मिलने की बात कहकर साथ देने को कहा’
मेरी सहेली जिसने FIR करवाई है उसने मुझे FIR में साथ देने को कहा था. उसने कहा था कि उसको पैसे मिलेंगे और उसके बॉस को टिकट या चेयरमैनशिप मिलेगी. पीड़िता की सहेली ने बताया कि खबर फैलने पर मैंने अपने पैरेंट्स को बताया.

क्या है पूरा मामला?
पीड़ित महिला की शिकायत के मुताबिक, वो अपने बॉस और एक महिला दोस्त के साथ कसौली के एक होटल में ठहरी हुई थी. 3 जुलाई, 2023 को वहां उसकी मुलाकात हरियाणा बीजेपी चीफ मोहनलाल बडौली और सिंगर जय भगवान उर्फ ​​रॉकी से हुई. दोनों ने पीड़िता को अपने रसूख और पहुंच से अवगत कराते हुए सरकारी नौकरी दिलाने और हिरोइन बनाने का झांसा दिया. पीड़िता जब उनके प्रभाव में आई गई, तो उन लोगों ने उसे शराब पीने के लिए मजबूर किया. पीड़िता के मना करने पर उसके साथ गैंगरेप किया गया. इतना ही नहीं आरोपियों ने अपने कुकृत्य का वीडियो भी बना लिया. उसे वायरल करने की धमकी देकर उसे चुप रहने के लिए कहा गया. उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई. दो महीने पहले पीड़िता को पंचकूला में रॉकी के घर बुलाया गया.

‘झूठे केस में फंसाने की धमकी दी’
वहां आरोपियों ने उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. इसके बाद 13 दिसंबर, 2024 को सोलन के कसौली में पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई. इसके आधार पर पुलिस ने बडौली और रॉकी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 डी (सामूहिक बलात्कार) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज कर लिया.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई एफआईआर की कॉपी
मंगलवार से सोशल मीडिया पर एफआईआर की कॉपी वायरल हो रही है. गैंगरेप के आरोप पर सिंगर रॉकी का कहना है कि उसे इस मामले में फंसाया जा रहा है. रॉकी ने कहा, ‘हम कसौली एक साथ गए थे, लेकिन बडौली अलग रुके थे. मुझे बडौली के खिलाफ गवाही देने के लिए सितंबर से ब्लैकमेल किया जा रहा है. मैंने जब झूठ नहीं बोला तो मुझे उनके साथ फंसा दिया गया. अमित बिंदल सोनीपत का भाजपा संयोजक है. उसने ही टिकट कटने पर ये साजिश रची है.’

कौन हैं मोहन लाल बडौली?
बताते चलें कि इस मामले में आरोपी मोहन लाल बडौली हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. वो सोनीपत जिले के राई से विधायक हैं. इसके साथ ही वो आरएसएस से भी जुड़े रहे हैं. इससे पहले हरियाणा के वर्तामन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रदेश अध्यक्ष थे. उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद बडौली को ये जिम्मेदारी दी गई. वहीं जय भगवान उर्फ ​​रॉकी एक जाना-माना गायक है.

About bheldn

Check Also

‘हमें तोड़ने की कोशिश करोगे तो सिर तोड़ देंगे’, उद्धव ठाकरे का शिंदे और बीजेपी पर पलटवार

मुंबई मंत्रालय के पास यशवंत राव चव्हाण सेंटर में उद्धव ठाकरे ने बीजेपी और शिंदे …