‘छुट्टा सांड तो कुछ भी करता है’ रवींद्र भाटी पर ये क्या बोल गए राजस्थान BJP के चीफ मदन राठौड़, बढ़ी सियासत

जयपुर:

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी अपने बयानों को लेकर सियासत में काफी चर्चा में रहते हैं। इस दौरान उन्होंने शिव विधान सभा के निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी को लेकर बड़ा बयान देकर सियासत में बवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने मीडिया के सवाल पर जवाब देते हुए भाटी को ‘छुट्टा सांड‘ की संज्ञा दे दी। राठौड़ के इस बयान के बाद भाटी के समर्थक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर जमकर भड़क गए हैं। सियासी गलियारों में राठौड़ के इस बयान को बीते दिनों भाटी की ओर से बीजेपी पर किए गए हमले से जोड़कर देखा जा रहा है।

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने भाटी को कहा, ‘छुट्टा सांड‘
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष रविवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान भाटी को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से सवाल किया गया। इसमें उनसे पूछा गया कि क्या भाटी सरकार के विरोध में है? तो उन्होंने जवाब दिया कि ‘वोे करेगा ना, फ्री है, विरोध में है, छुट्टा सांड होता है, ना तो अब क्या करें कुछ भी करें।‘ उनके बयान का यह वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। इधर, इस वीडियो के बाद भाटी के समर्थक राठौड़ पर जमकर भड़क गए है।

भाटी ने परमिशन रद्द होने पर बीजेपी पर साधा था निशाना
बता दें कि विधायक भाटी ने 12 जनवरी को बाड़मेर में रोहिड़ी म्यूजिक फेस्टिवल आयोजित किया। इस दौरान बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी ने परमिशन रद्द कर दी। इस पर भाटी ने आरोप लगाया कि राजनैतिक द्वेषता के कारण कार्यक्रम की परमिशन रद्द की गई। इस दौरान भाटी के समर्थकों ने इसके बीजेपी पर इसका सारा ठीकरा फोड़ा था। हांलाकि बाद में आयोजन मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, शिव कर दिया गया, जहां यह आयोजन हुआ।

About bheldn

Check Also

कोहरे का कहर: बांदा में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत, ट्रक ड्राइवर जिंदा जला

बांदा, उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में घने कोहरे के कारण हुए दो भीषण सड़क …