— कार्मल कांवेंट स्कूल में कक्षा—1 की 7 वर्षीय छात्रा सानवी सिंह ने 1 मिनट 50 सेकंड ने इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के लिए बनाया नया विश्व रिकार्ड
भेल भोपाल।
भेल क्षेत्र के कार्मल कांवेंट स्कूल में कक्षा—1 की छात्रा सानवी सिंह ने 7 साल की अल्प आयु में ही इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के लिए बनाया गया अपना ही रिकार्ड तोड़ दिया। सानवी ने विश्व के खाली नक्शे में सारे देशों के नाम 1 मिनट 50 सेकंड में बताकर नया विश्व रिकार्ड बनाया है। इसके पूर्व सानवी सिंह ने 1 मिनट 55 सेकंड में खाली रंग के विश्व मानचित्र पर सभी देशों के नाम पहचाने और सुनाए का रिकार्ड बनाया था, जिसे उसने स्वंय तोड़ दिया।
खास बात यह है कि इसके पूर्व 3 साल की उम्र में उक्त बेटी ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया। जिस उम्र में कई बच्चे आमतौर पर सही ढंग से बात भी नहीं कर पाते। उसमें सान्वी ने तमाम देशों के नाम धड़ाधड़ बता दिए। सानवी की उपलब्धि पर बीएचईएल स्टाफ बहुत खुश है। उनके पिता हरेंद्र कुमार वर्मा बीएचईएल भोपाल यूनिट के टीआरई में मैनेजर हैं।