भेल भोपाल।
कांग्रेस का ‘जय बापू जय भीम जय संविधान” कार्यक्रम का आयोजन आज दोपहर 2 बजे भेल के पिपलानी स्थित 100 क्वार्टर से प्रारंभ हुआ। जिसमें भोपाल के कार्यक्रम प्रभारी विधायक आरिफ मसूद ने शामिल होकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को महू पहुंचने की अपील की। भेल के श्रमिक नेता दीपक गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा की देश को एकता और अखंडता में मजबूती से बांधने के लिए महात्मा गांधी जी, भीमराव अंबेडकर जी के विचारों पर हम सभी को चलना होगा और देश के संविधान को देवता स्वरूप पूजना होगा। कार्यक्रम का आयोजन मोहित सक्सेना एवं कुनाल गजभिए द्वारा किया गया। इसमें मुख्यरूप से प्रकाश चौकसे, रामपाल धोसले, नैनसिंह, बीडी शुक्रवारे सहित सैकड़ों क्षेत्र वासी शामिल हुए।